Loading election data...

Bihar में 16 अगस्त तक Lockdown बढ़ने की गलत खबर वायरल, …जानिए क्या है हकीकत, क्या कह रही सरकार

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे आंकड़ों के मद्देनजर सूबे में एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है. एक अगस्त से 16 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाये जाने की उम्मीद है. वहीं, जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि लॉकडाउन आदेश के संबंध में दिनांक 29.07.20 को एक पत्र सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है. गृह विभाग, बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह नकली है. सभी को इस फर्जी पत्र की सामग्री को नजरअंदाज करना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2020 3:59 PM

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे आंकड़ों के मद्देनजर सूबे में एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है. एक अगस्त से 16 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाये जाने की उम्मीद है. वहीं, जनसंपर्क विभाग ने बताया है कि लॉकडाउन आदेश के संबंध में दिनांक 29.07.20 को एक पत्र सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है. गृह विभाग, बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह नकली है. सभी को इस फर्जी पत्र की सामग्री को नजरअंदाज करना चाहिए.

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर कहा है कि यह नोटिस वापस लिया गया है. बिहार में तालाबंदी के विस्तार पर फैसला करने के लिए बैठक आज शाम को होगी. मालूम हो कि इससे पहले बिहार में 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. अब लॉकडाउन की अवधि को और 16 दिनों के लिए विस्तारित करने की बात कही जा रही है.

इस बीच सोशल मीडिया में भी बिहार सरकार के लॉकडाउन बढ़ाये जाने की खबर वायरल होने लगी. हालांकि, इस संबंध में सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं आया है. आज देर शाम या गुरुवार तक अधिसूचना जारी होने की संभावना है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 2328 कोरोना संक्रमित सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 45919 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में मंगलवार की शाम चार बजे तक 269 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही बिहार में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी 14 हजार को पार कर गयी है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या मंगलवार की शाम चार बजे तक 14101 हो गयी थी.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version