रोजगार सृजन पर सरकार का फोकस, सभी विभागों को निर्देश
रोजगार सृजन पर सरकार का फोकस, सभी विभागों को निर्देश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विभागों को रोजगार सूजन करने के लिए खास तौर पर निर्देश दिया है. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने गुरुवार को बताया कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक लगभग 4.40 लाख से अधिक योजनाओं में 4 .76 करोड़ से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. उन्होने बताया कि प्रखंड कोरेंटिन सेंटरों की संख्या 10,739 रह गयी है, जिनमें तीन लाख 72 हजार 222 लोग आवासित हैं. यहां से अब तक 15 लाख तीन हजार आठ सौ लोग आवासित हो चुके हैं.
11 लाख 31 हजार 578 लोग कोरेंटिन की निर्धारित अवधि पूरा कर अपने घर वापस जा चुके हैं. मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत बाहर फंसे बिहार के 20 .71 लाख से अधिक लोगों के खाते में हजार रुपये की सहायता राशि जमा करायी गयी है.
उन्होंने बताया कि एक करोड़ 41 लाख राशन कार्डधारी परिवारों के खाते में भी हजार रुपये की सहायता भेजी गयी है. इसके अलावा 22 लाख चिन्हित गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के खाते में यह रकम जमा करायी गयी है. कृषि इनपुट अनुदान के तहत अभी तक 12. 34 लाख प्रभावित किसानों के खाते में 416.84 करोड़ रूपये की राशि भेजी जा चुकी है.