आज डाकबंगला चौराहे पर राज्यपाल व सीएम करेंगे शोभायात्रा का अभिनंदन

रामनवमी के अवसर पर बुधवार को डाकबंगला चौराहे पर भव्य आयोजन की तैयारी की गयी है. यहां राज्यपाल व मुख्यमंत्री शोभायात्रा का अभिनंदन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 1:26 AM

पटना.श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति की ओर से रामनवमी के अवसर पर बुधवार को डाकबंगला चौराहे पर भव्य आयोजन की तैयारी की गयी है. यह जानकारी समिति की ओर से मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन मंत्री सह संयोजक नितिन नवीन और अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कुल 54 पूजा समितियों द्वारा पटना के विभिन्न इलाकों से शोभायात्रा निकाली जायेगी, जो राजधानी के लगभग सभी गली, मोहल्लों और मुख्य मार्गों से होकर डाकबंगला आयेगी, जहां मुख्य आयोजन स्थल के पास उनका स्वागत मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि करेंगे. मंच पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी व अशोक चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद रामकृपाल प्रसाद समेत प्रदेश भाजपा के कई नेता और गणमान्य उपस्थित रहेंगे.

डाकबंगला पर लगी एलइडी स्क्रीन, बने तोरणद्वार

समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह ने बताया कि राजधानी की सभी सड़कों पर हजारों की संख्या में श्रीराम ध्वज लगाये गये हैं. इसके साथ ही आकर्षक तोरण द्वार तथा मनमोहक प्रकाश व्यवस्था एवं एलइडी स्क्रीन डाकबंगला के आसपास लगायी गयी है. मंच के पास अयोध्या के श्री रामलला के भव्य मंदिर की विशाल प्रतिकृति भी पटनावासियों के आकर्षण का केंद्र होगी.

झारखंड, ओडिशा, बंगाल से आयेंगे कलाकार

शोभायात्रा में स्थानीय कलाकारों के साथ कुछ झांकियों के लिए झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के कलाकार शामिल होंगे. नितिन नवीन ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होनेवाली इस वर्ष की रामनवमी कई मायनों में विशेष है. लोगों में अपने आराध्य प्रभु श्री राम के प्रति आस्था और गहरी हुई है. सरदार जगजीवन सिंह ने कहा कि पूरे पटना में रामनवमी पर माहौल भक्तिमय होगा और लाखों रामभक्त अपने घरों से निकल कर जहां एक ओर महावीर मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर मनमोहक झांकियों और शोभायात्राओं का भी आनंद ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version