राज्यपाल बनते ही एक्शन में आरिफ मोहम्मद खान, बदले चार यूनिवर्सिटी के VC, जानें नाम

Governor Arif Mohammad Khan: बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने चार विश्वविद्यालयों में नए वीसी की नियुक्ति की है. राज्यपाल ने यह नियुक्ति बिहार सीएम नीतीश कुमार से सलाह के बाद की है.

By Paritosh Shahi | January 9, 2025 3:44 PM
an image

Governor Arif Mohammad Khan: बिहार में चार विश्वविद्यालयों में नए कुलपति की नियुक्ति की गई है. सीएम नीतीश कुमार से सलाह लेने के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यह नियुक्ति की है. जिन विश्वविद्यालयों के कुलपति बदले गए हैं उनमें मुंगेर, पूर्णिया, नालंदा खुला विश्वविद्यालय और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय शामिल हैं. जारी आदेश में बताया गया है कि प्रो. संजय कुमार मुंगेर विश्वविद्यालय के, प्रो. विवेकानंद सिंह पूर्णिया विश्वविद्यालय के, प्रो. रविंद्र कुमार नालंदा खुला विश्वविद्यालय के और डॉक्टर इंद्रजीत सिंह बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति बनाये गए हैं. राज्यपाल बनने के बाद बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का यह पहला बड़ा फैसला है.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

आज गवर्नर से मिलने आये थे सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचे थे. कयासों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने क्यों गए हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई थी. लेकिन गुरुवार दोपहर राजभवन से जारी आदेश में बताया गया कि बिहार के चार विश्वविद्यालय के कुलपति बदल दिए गए हैं. शपथ ग्रहण के बाद सीएम की राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से पहली मुलाकात थी.

कितने साल का होगा कार्यकाल

राजभवन के चीफ सेक्रेटरी वीएल चोंगथू द्वारा से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रो. संजय कुमार, प्रो. विवेकानंद सिंह, प्रो. रविंद्र कुमार और डॉक्टर इंद्रजीत सिंह की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है. इन कुलपतियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के समय जून 2024 में ही शुरू हो गई थी.

इसे भी पढ़ें: इस दिन होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP के चार विधायकों को मिल सकती है जगह

Exit mobile version