बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सियासी ताकत का अंदाजा तमाम राज्य व केंद्र की सरकार को भी है. रविवार को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी पर आधारित ‘बिहार के गांधी नीतीश कुमार’ पुस्तक का विमोचन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया तो उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि बिहार आने से पहले उनके अंदर नीतीश कुमार को लेकर क्या विचार थे और बाद में क्या हुए. इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में शरीक हुए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधे. किसी ने उन्होंने अजातशत्रु तो किसी ने उन्हें चाणक्य कहा.
नीतीश कुमार की जीवनी पर लिखी गयी किताब
बिहार सरकार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी और उनकी बेटी समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने ‘बिहार के गांधी नीतीश कुमार’ पुस्तक को लिखा है. यह किताब सीएम नीतीश कुमार की जीवनी पर आधारित है और बिहार के विकास की झलक को इस पुस्तक के माध्यम से दिखाया गया है. वहीं इस पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में आए अतिथियों ने सीएम नीतीश कुमार से जुड़ी कई बातों को सामने रखा.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में मौसम को लेकर आयी खुशखबरी, इन जिलों में जानिए कब से होगी भारी बारिश…
राज्यपाल ने नीतीश को बताया अजातशत्रु
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि बिहार आने से पहले उनके मन में बिहार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कई भ्रम थे. लेकिन जब वो बिहार के राज्यपाल बनकर यहां आए तो तमाम भ्रम दूर हो गए. राज्यपाल ने नीतीश कुमार को अजातशत्रु बताया. राज्यपाल ने कहा कि विरोधी भी सीधे नीतीश कुमार के बारे में कुछ नहीं बोलते. राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में मुख्यमंत्री ने मुझसे कहा था कि मैं बाहर अभी कुछ नहीं कहूंगा. मगर, राष्ट्रीय शिक्षा नीति बिहार के लिए जरूरी है, इसे कर दीजिए. मेरे निवेदन पर राजेंद्र मंडप और गेस्ट हाउस बनाने की शीघ्र ही पहल शुरू करा दी.
विधानसभा अध्यक्ष ने किन कई बातों को खोला?
बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी सीएम नीतीश की जमकर तारीफ की. उन्होंने पुरानी बातों का जिक्र करते हुए कहा कि मुझसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि विकास में बाधा बन रहे किसी भी कानून को बदल दीजिए. हेलीकॉप्टर में चचरी पुल देखकर इसकी जगह पक्के पुल बनाने की बात भी उन्होंने कही थी.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया चाणक्य
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को बिहार का चाणक्य बताया. डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों की जेब में पैसे नहीं होते हैं. मगर, लालू प्रसाद को सिर्फ पैसे से मतलब रहता है. नीतीश कुमार को पैसे से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चंद्रगुप्त नहीं, बिहार के चाणक्य हैं. जब चाणक्य ही गद्दी पर बैठा है तो विकास की गति तेज होनी ही है. उनके विरोधी भी उन पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सकते.
सांसद अरुण गोविल और गायक उदित नारायण ने की तारीफ
रामायण धारावाहिक में राम का अभिनय करने वाले सांसद अरुण गोविल ने कहा कि साधारण से दिखने वाले नीतीश कुमार ने असाधारण कार्य किये. पार्श्व गायक उदित नारायण ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ही मेरे गांव में बिजली लायी.