चूड़ा-दही भोज में पार्षदों ने शहर के विकास का लिया संकल्प

patna news: पटना सिटी. मानवीय विचारों के परिवर्तन का पर्व मकर संक्रांति हमारी संस्कृति है. यह प्रगति, उन्नति व विकास का प्रतीक है. यह बात राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को महापौर सीता साहू की ओर से दही चिउड़ा के भोज में शामिल होने के दौरान कही.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:21 AM

पटना सिटी. मानवीय विचारों के परिवर्तन का पर्व मकर संक्रांति हमारी संस्कृति है. यह प्रगति, उन्नति व विकास का प्रतीक है. यह बात राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को महापौर सीता साहू की ओर से दही चिउड़ा के भोज में शामिल होने के दौरान कही. मीना बाजार महाराजगंज स्थित तैलिक उत्सव हाल में आयोजित भोज में शामिल पार्षदों से मिलते हुए राज्यपाल ने शहर के विकास के लिए प्रेरित किया. महापौर ने कहा कि निगम शहर के विकास के लिए कार्य कर रही है. पटना को स्वच्छता के लिए बेहतर स्थान प्राप्त करना है. भोज में बिहार विस अध्यक्ष नंद किशोर यादव, सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, डिप्टी सम्राट चौधरी, मंत्री दिलीप जायसवाल, मंत्री रत्नेश सदा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र भाई, संगठन मंत्री भीखू भाई दलसानिया, विधायक अरुण सिन्हा, विधायक भाई वीरेंद्र, विधायक संजय गुप्ता, पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू प्रसाद, संजय गुप्ता, शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि समेत अन्य शामिल थे. अतिथियों का स्वागत महापौर प्रतिनिधि शिशिर कुमार व वार्ड 58की पार्षद श्वेता कुमारी ने किया. आयोजन में उपमहापौर रेश्मी चंद्रवंशी, भाजपा नेताओं में नितिन कुमार रिंकू, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, राजेश साह, पटना निगम के अधिकारी समेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version