राज्यपाल ने भीषण गर्मी को लेकर मुख्य सचिव से की बात
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भीषण गर्मी के चलते हो रहे हादसों के बारे में बुधवार को उन सभी जिलाधिकारियों से बात की है, जिनके जिलों में गर्मी से बच्चे बीमार हो रहे हैं.
उन सभी जिलाधिकारियों से बात की, जिनके जिलों में गर्मी से बच्चे बीमार हो रहे हैंसंवाददाता, पटना राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भीषण गर्मी के चलते हो रहे हादसों के बारे में बुधवार को उन सभी जिलाधिकारियों से बात की है, जिनके जिलों में गर्मी से बच्चे बीमार हो रहे हैं. इसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव से भी बात कर सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिये हैं. राज्यपाल ने अपने निजी एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि भीषण गर्मी के चलते हो रहे हादसों के बारे में मैंने उन सभी जिलाधिकारियों से बात की है, जहां ये हादसे हो रहे हैं. मैंने बिहार के मुख्य सचिव को सभी विद्यालयों को अवकाश देने के निर्देश भी दिये हैं. अपने पोस्ट के साथ उन्होंने एक स्कूल में गर्मी के चलते बच्चों की परेशानी दिखाने वाला वीडियो भी साझा किया है. इससे पहले राज्यपाल सचिवालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर गर्मी के मद्देनजर स्कूलों में अवकाश करने का आग्रह किया था.
स्वास्थ्य सचिव ने हीट वेब को लेकर अस्पतालों को अलर्ट रहने का दिया आदेश
स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेब मामले पर सभी अस्पतालों को अलर्ट रखने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन और डीपीएम इस पर आवश्यक सभी अस्पतालों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.इस बाबत बुधवार को सचिव ने सभी सिविल सर्जन और डीपीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और उन्हें अस्पतालों को अलर्ट रहने और गर्मी में होने वाली बीमारियों की इलाज की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. खासकर दक्षिण बिहार के इलाकों के अस्पतालों को अलर्ट रहना है. गया, शेखपुरा व नवादा जैसे जिलों में और अधिक सतर्कता के लिए कहा है. इन इलाकों में तापमान अधिक है. दक्षिण बिहार में ही हीट वेब का अधिक प्रकोप है. अस्पतालों में दवा, बेड आदि की व्यवस्था रखनी है, जिससे मरीज आएं, तो उसका तुरंत इलाज शुरू हो जाए. सचिव ने अस्पतालों में गर्मी के दौरान की गयी व्यवस्था की भी जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है