10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में सुबह नौ बजे राज्यपाल करेंगे झंडोत्तोलन

गांधी मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह पर रविवार को राजकीय समारोह होगा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे.

आमंत्रित लोगों को सुबह 8:30 बजे तक ग्रहण करना होगा स्थान संवाददाता, पटना गांधी मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह पर रविवार को राजकीय समारोह होगा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह को लेकर गांधी मैदान तिरंगे के रंग में सज-धज कर तैयार है. सुरक्षा को लेकर मंच से लेकर वीआइपी गैलरी तक मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ गांधी मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा. उन्होंने कहा कि समारोह को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है. सुरक्षा के लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 71 जगहों पर 113 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायेगी. अस्थायी थाने के साथ 18 वाच टावर से गतिविधियों पर नजर रहेगी. तीन क्यूआरटी सक्रिय रहेंगी. समारोह में आमंत्रित लोगों को सुबह 8:30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेना है. लोगों के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट से व्यवस्था की गयी है. समारोह के कवरेज के लिए आनेवाले वाहनों की एंटी सबोटॉज जांच होगी. 15 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा : समारोह में सरकार के विकास व लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान और महिला सशक्तीकरण कार्यक्रमों को झांकियों के माध्यम से दिखाया जायेगा. 15 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. अलग-अलग गेट से प्रवेश की व्यवस्था गांधी मैदान में समारोह में आनेवाले लोगों के लिए अलग-अलग गेट से व्यवस्था की गयी है. अतिथियों का प्रवेश :गेट संख्या 10 व 11 महिलाओं का प्रवेश :गेट संख्या 12 व 13 आम लोगों का प्रवेश :गेट संख्या 4, 5, 6 व 7 मीडियाकर्मियों का प्रवेश :गेट संख्या 9 परेड में 21 टुकड़ियां होंगी शामिल : परेड में 21 टुकड़ियां शामिल होंगी. यूपी पुलिस भी परेड में शामिल रहेगी. सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, एसटीएफ, बीवीसपु(पुरुष), बीवीसपु (महिला बटालियन), यूपी पुलिस, बिहार पुलिस (पुरुष), बिहार पुलिस (महिला), पटना ट्रैफिक महिला, जेल पुलिस, मद्यनिषेध पुलिस, बीएचजी (शहरी), बीएचजी (ग्रामीण), एनसीसी आर्मी (पुरुष), एनसीसी आर्मी (महिला), एनसीसी एयरफोर्स महिला/पुरुष, एनसीसी नेवी महिला/पुरुष, स्काउट गाइड महिला/पुरुष, स्वानदस्ता, बीआरसी बैंड शामिल हैं. परेड की कमान दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह संभालेंगे, जबकि सेकेंड इन कमांड डीएसपी पल्लवी कुमारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें