Loading election data...

बिहार की 1.72 लाख ग्रेजुएट बेटियों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ

प्रोत्साहन राशि पाने आवेदन करने के लिए पोर्टल खोला जा चुका है. इसमें अभी तक केवल 20 स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं ने प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किये हैं. शिक्षा विभाग चाहता है कि जिन स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं के पोर्टल पर विश्वविद्यालयों ने रिजल्ट अपलोड कर दिये हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 2:11 AM

बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के तहत एक अप्रैल 2021 के बाद स्नातक अथवा स्नातक समकक्ष की डिग्री प्राप्त करने वाली 1.72 लाख लड़कियों के परीक्षा परिणाम बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने अपने – अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिये हैं. यह संख्या अभी और बढ़ेगी. बिहार की मूल निवासी लड़कियों को मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना में अब बतौर प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार रुपये दिये जाने हैं. इससे पहले यह राशि 25 हजार रुपये थी.

50 हजार प्रति छात्रा के हिसाब से होगा भुगतान

प्रोत्साहन राशि पाने आवेदन करने के लिए पोर्टल खोला जा चुका है. इसमें अभी तक केवल 20 स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं ने प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किये हैं. शिक्षा विभाग चाहता है कि जिन स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं के पोर्टल पर विश्वविद्यालयों ने रिजल्ट अपलोड कर दिये हैं, वे सभी लड़कियां जल्दी -से- जल्दी आवेदन करें, ताकि बढ़ी हुई राशि 50 हजार प्रति लड़की के हिसाब से उन्हें भुगतान किया जा सके. शिक्षा विभाग ने इस मामले में जरूरी पहल भी की है. 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि 31 मार्च, 2021 तक स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को दी जानी है.

आवेदन से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी की तरफ से इस संबंध में दिशा निर्देश दिये गए हैं. यह दिशा निर्देश Educationbihar.gov.in पर देखे जा सकते हैं. स्नातक उत्तीर्ण लड़कियां पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है. इसकी वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in है. उच्च शिक्षा में उपनिदेशक दिवेश कुमार चौधरी ने बताया कि पात्र लड़कियों को जल्दी-से- जल्दी आवेदन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि आवेदन से लेकर भुगतान तक की समूची प्रक्रिया ऑनलाइन है.

Next Article

Exit mobile version