9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक कर्मियों को मिलेगा 1993 से कंप्यूटर इंक्रीमेंट

राज्य के 38 जिलों में ग्रामीण बैंक के कुल 2105 शाखाएं हैंउत्तर बिहार की 1027 और दक्षिण बिहार की 1078 हैं शाखाएं

उत्तर और दक्षिण ग्रामीण बैंक पर पड़ेगा पांच सौ करोड़ का अतिरिक्त भार राज्य के 38 जिलों में ग्रामीण बैंक के कुल 2105 शाखाएं हैं उत्तर बिहार की 1027 और दक्षिण बिहार की 1078 हैं शाखाएं संवाददाता,पटना ग्रामीण बैंक कर्मियों को भी कॉमर्शियल बैंक के कर्मचारियों की तरह ही कंप्यूटर इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राज्य के उत्तर और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के के लगभग दो हजार सेवानिवृत्त और वर्तमान में कार्यरत कर्मी लाभान्वित होंगे.ग्रामिण बैंक कर्मियों को कंप्यूटर इंक्रीमेंट का लाभ नवंबर 1993 से देय होगा. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि ग्रामीण बैंक के वैसे सभी अधिकारी और कर्मचारी जो पहली नवंबर 1993 या उसके पूर्व सेवा में थे सबको कंप्यूटर इंक्रीमेंट के 50 फीसद का बकाया भुगतान 30 सितंबर को और शेष 50 फीसद मार्च 2025 तक किया जायेगा. बकाए कंप्यूटर इंक्रीमेंट और उसपर मंहगाई भत्ते तथा मकान किराया भत्ता के भुगतान करना होगा. इससे राज्य के दोनों ग्रामीण बैंक पर कुल पांच सौ करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि बिहार के 38 जिलों में ग्रामीण बैंक के कुल 2105 शाखाएं हैं. इसमें उत्तर बिहार की 1027 और दक्षिण बिहार की 1078 शाखाएं हैं. दोनों ग्रामीण बैंक में करीब दस हजार से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं. बैंक की सेवा से पदच्युत, अनिवार्य सेवानिवृत्त,सेवा से त्यागपत्र व मृतक के कानूनी उत्तराधिकारी को भी कंप्यूटर वेतन वृद्धि का मिलेगा लाभ: ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सामान्य कर्मियो के अतिरिक्त पहली नवंबर 1993 को कार्यरत वैसे सभी स्टाफ जिन्हें वर्तमान में पेंशन या फैमिली पेंशन नहीं मिल रही है, बैंक की सेवा से पदच्युत, अनिवार्य सेवानिवृत्त,सेवा से त्यागपत्र या जिन कर्मियों की मौत हो चुकी है उनके कानूनी उत्तराधिकारी को भी कंप्यूटर वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. कंप्यूटर इंक्रीमेंट मूल वेतन में शामिल होता है, इसका प्रभाव उनके ग्रेच्युटी, पेंशन और फैमिली पेंशन के साथ-साथ उनके अवकाश नकदीकरण पर भी पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें