बिहार के खगड़िया जिले के एक ग्रामीण बैंक से गलती से एक कस्टमर को पांच लाख से अधिक की राशि ट्रांसफर हो गया, जिसके बाद कस्टमर ने राशि लौटाने से इंकार कर दिया है. कस्टमर ने बैंक अधिकारियों से कहा है कि ये पैसा पीएम मोदी जी ने भेजी थी, इसलिए मैं नहीं लौटाऊंगा. कस्टमर की दलील सुनने के बाद बैंक ने एफआईआर दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के मानसी ग्रामीण बैंक ने भूल से कस्टमर रंजीत दास के अकाउंट में पांच लाख रुपए से अधिक राशि ट्रांसफर कर दिया. वहीं बताया जा रहा है कि अकाउंट में पैसा आने के बाद रंजीत ने इसे निकाल लिया और खर्च कर दिया. इधर, बैंक को जब गलती का एहसास हुआ तो उसके घर पहुंचा.
बताया जा रहा है कि बैंक अधिकारियों ने रंजीत को इस बाबत जानकारी दी, तो उसने कहा कि मुझे लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंक खाते में साढ़े पांच लाख रुपये भेजे हैं. कस्टमर रंजीत दास ने अधिकारियों से आगे कहा कि पीएम ने वादा किया था कि सभी के खाते में रुपये भेजे जाएंगे. इसी क्रम में उन्हें भी ये रकम आयी होगी. इसलिए पैसा खर्च दिए और अब वापस नहीं करेंगे.
वहीं कस्टमर रंजीत का जवाब सुन बैंक अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करा दी है. अधिकारियों का कहना है कि रंजीत के अकाउंट में गलती से पैसा चला गया. हमने वापस करने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया. अब बैंक की ओर से एफआईआर कराई गई है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे हैं मजे– खगड़िया जिले के बैंक और कस्टमर मामले में सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर उपेंद्र कुमार ने लिखा है कि रंजीत को बैंक पर मुकदमा करानी चाहिए कि बैंक ने मेरे 9.5 लाख रुपये नहीं दिए. वहीं एक अन्य यूजर पुष्पराज पंकज ने लिखा है कि मोदी जी तनि हम लोगों पर भी ध्यान दें दीजिए.
Posted By : Avinish Mishra