-नेता प्रतिपक्ष ने दोहराया राजद ””””””””माय”””””””” ही नहीं ””””””””बाप”””””””” की भी पार्टी बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह संवाददाता,पटना विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में हम जीत दर्ज करेंगे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. हम सभी लोग मिल कर नया बिहार बनायेंगे. ऐसा बिहार जो देश के विकसित राज्यों की कतार में खड़ा होगा. उन्होंने यह बात राजद कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में रविवार को आयोजित बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन समारोह में कही. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी समाज के सभी वर्गों ए टू जेड की पार्टी है. साफ किया कि हमारी पार्टी न केवल ””””””””माय””””””””, बल्कि ””””””””बाप”””””””” की भी पार्टी है. इस दौरान उन्होंने ””””””””बाप”””””””” शब्द की व्याख्या भी की. दो टूक कहा कि हमने भाजपा के सामने कभी नाक नहीं रगड़ी है. हम सांप्रदायिक शक्तियों और भाजपा का विरोध पूरी ताकत से करते रहेंगे. तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि हमने जातीय गणना करा कर राज्य में वंचित से लेकर समाज के सभी आरक्षित वर्ग को करीब 16 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया था. हम एनडीए सरकार की गलत मंशा के चलते नहीं बढ़ सका. इस तरह हमारे गरीब,वंचित और आरक्षित वर्ग को नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण का नुकसान हो गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार तमाम दिक्कतों से जूझ रहा है. बेरोजगारी, पलायन और महंगाई ने यहां के आम लोगों की कमर तोड़ रखी है. जमीन के सर्वै और बिजली बिल में भ्रष्टाचार हो रहा है. लोग बेवश महसूस कर रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों में बिहार बदलाव चाह रहा है. राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी ने कहा कि अब आम आवाम को राजद के पक्ष में खड़ा हो जाना चाहिए. तभी संविधान की रक्षा हो सकेगी. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सतीश कुमार को पार्टी के उपाध्यक्ष बनाने की आधिकारिक घोषणा की. इससे पहले सतीश कुमार ने अपने तमाम साथियों राजद में शामिल किया. इस दौरान प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ,मुु़ख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मदन शर्मा ,निर्भय आंबेडकर , उपेंद्र चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है