बिहार की चारों सीटों पर जीतेगा महागठबंधन, झारखंड में बनायेंगे सरकार: तेजस्वी
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे चुनावों में महागठबंधन जीतेगा. झारखंड में भी हम लोग सरकार बनायेंगे. उन्होंने यह बात शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कही है.
– नोटबंदी पर भाजपा को घेरा, कहा – वह माने अपनी गलती संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य में विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे चुनावों में महागठबंधन जीतेगा. झारखंड में भी हम लोग सरकार बनायेंगे. उन्होंने यह बात शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप लगाया कि वह विशेष राज्य का क्या दर्जा दिलायेंगे? पहले वह बिहार को टेक्सटाइल पार्क ही दिला दें. महाराष्ट्र में यूपी के सीएम की तरफ से अयोध्या के बाद मथुरा-काशी वाले एक बयान के संदर्भ में पूछे गये सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि अयोध्या का चुनाव परिणाम क्या रहा? राम का आशीर्वाद से इंडिया एलाइंस को मिला. जनता इनको सबक दे रही है. इनके ऐसे बयानों से कुछ नहीं होने वाला है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी की गयी थी. नाेटबंदी में तमाम लोग कठिनाइयों से पीड़ित होकर मर गये थे. आज का दिन उन्हें याद करने और ऐसे लोगों को श्रद्धांजलि देने का समय है. कहा कि भाजपा को अपनी गलती माननी चाहिए. उन दावों का क्या हुआ, जिसमें कहा जा रहा था कि नोटबंदी से कालाधन समाप्त हो जायेगा. भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी पूरी तरह परेशानी पैदा करने वाला कदम साबित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है