इंडियन क्रॉसवर्ड लीग का ग्रैंड फिनाले बेंगलुरु में आज

इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (आइएक्सएल) 2024 का ग्रैंड फिनाले रविवार को बेंगलुरु में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:22 PM

संवाददाता, पटना इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (आइएक्सएल) 2024 का ग्रैंड फिनाले रविवार को बेंगलुरु में होगा. प्रतियोगिता के आखिरी चरण में देश-विदेश के शीर्ष 30 क्रॉसवर्ड प्रेमियों के बीच ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा. चेन्नई के कंसल्टेंट रामकी कृष्णन खिताब के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. मौजूदा चैंपियन शाश्वत सलगांवकर (गोवा) भी दिग्गजों को कड़ी चुनौती देने के मूड में हैं. समित कालियानपुर (सिकंदराबाद), मधूप तिवारी (दिल्ली) वसंत श्रीनिवासन (थाईलैंड),वेंकट राघवन एस (मुंबई), सोहिल भगत (बेंगलुरु), मधुसूदन एच (चेन्नई), सोम्या रामकुमार (बाहरेन) और स्वाति रवि (बेंगलुरु) की क्रॉसवर्ड दक्षता से मुकाबले के रोमांचक होने के आसार हैं. 21 दिसंबर 2013 को विश्व क्रॉसवर्ड दिवस की शताब्दी के अवसर पर इंडियन क्रॉसवर्ड लीग का आगाज हुआ था. इस वैश्विक प्रतियोगिता के 12वें संस्करण के ग्रैंड फिनाले से पहले आइएक्सएल के आयोजक, प्रतिभागियों और अन्य क्रॉसवर्ड प्रेमियों ने साथ मिलकर जश्न मनाया. कार्यक्रम में सभी ने अपनी-अपनी क्रॉसवर्ड यात्रा के अनुभव साझा किये. प्लास्टिक सर्जन मुकुंद जगनाथ ने अपने गायन से मंत्रमुग्ध किया. सुबह 10:30 बजे से 1:00 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रीलिम्स और ऑन स्टेज राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को ट्रॉफी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version