Loading election data...

दियारे में डायरिया से दादी-पोती की मौत

दानापुर. दियारे की अकिलपुर पंचायत के बभन गांव के बंगालापर में सोमवार को डायरिया से एक ही परिवार के दादी व पोती की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:37 AM

दानापुर. दियारे की अकिलपुर पंचायत के बभन गांव के बंगालापर में सोमवार को डायरिया से एक ही परिवार के दादी व पोती की मौत हो गयी. जबकि गांव के एक दर्जन लोग डायरिया रोग से ग्रसित हैं. डायरिया के प्रकोप को लेकर सोनपुर एसडीओ निशांत विवेक, डीएसपी नवल किशोर यादव, बीडीओ अजीत कुमार व सीओ मिठू कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी ने मंगलवार को गांव का दौरा कर जायजा लिया. चिकित्सा पदाधिकारी ने गांव में शिविर लगाकर डायरिया से ग्रसित लोगों का उपचार किया जा रहा है और डायरिया रोग से गंभीर रूप ग्रसित को बेहतर इलाज के लिए रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोग डायरिया के बढ़ रहे प्रकोप को लेकर डरे सहमे हैं. पंचायत की मुखिया मिंता देवी के प्रतिनिधि वकील राय ने गांव में डायरिया के प्रकोप को देखते हुए स्थानीय विधायक, एसडीओ, बीडीओ व चिकित्सा पदाधिकारी से शिकायत की है. इसके बाद डीएम के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को गांव में पहुंच कर डायरिया ग्रसित को उपचार शुरू कर दिया है. डायरिया रोग से स्व चनर राय की 70 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी व पवन राय के 4 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी की मौत हो गयी है. जबकि मृतका प्रीति के पिता भी डायरिया रोग से ग्रसित पवन राय,रजनीश, प्रिया, सुधीर राय, प्रभावती देवी, विश्वकर्मा, विक्की ठाकुर, अशोक राय, पीएम राय व सलोनी कुमार समेत अन्य ग्रसित है और उपचार किया जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि वकील राय ने बताया कि डायरिया के प्रकोप गांव में फैलाने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. रेफरल अस्पताल की टीम गांव में शिविर लगाकर ग्रसित लोगों का उपचार किया जा रहा है. चार चिकित्सक व एएनएम समेत स्वास्थ्य कर्मी तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version