बख्तियारपुर. रविवार की रात सालिमपुर थाना क्षेत्र के मीरदाहाचक गांव हुई 72 वर्षीय महिला तारा देवी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मृतिका के पोते बबलू कुमार व पतोहू ललिता देवी को गिरफ्तार कर लिया है. सालिमपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि बबलू कुमार की गांव के ही एक युवक से अदावत चल रही थी. उसी युवक को फंसाने की नीयत से बबलू और उसकी मां ललिता देवी ने साजिश रच योजनाबद्ध तरीके से तारा देवी की गोली मार कर हत्या कर दी. लेकिन मां-बेटे की साजिश का पर्दाफाश हो गया.
पुलिस के सख्ती आने मां-बेटे ने सब कुछ उगल दिया. गिरफ्तार मां-बेटे ने अपना अपराध स्वीकार लिया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.हत्या मामले में फरार अभियुक्त के घर चस्पा किया इश्तेहार
मसौढ़ी. कादिरगंज पुलिस थाना कांड संख्या 103/16 हत्या के एक मामले में फरार अप्राथमिक अभियुक्त पिंटू गोप के फतुहा स्थित रसलपुर गांव के घर पर मंगलवार को न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को चस्पा किया.अभियुक्त पर कादिरगंज थाना के बारीबिगहा गांव के एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है. इस संबंध में बारीबिगहा निवासी प्रमोद प्रसाद ने मामला दर्ज कराया था.
थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि फतुहा रसलपुर निवासी पिंटू गोप के विरुद्ध उस वक्त मामला दर्ज नहीं कराया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान में उसकी संलिप्ता सामने आयी और उसे इस मामले में अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया.बार-बार नोटिस के बावजूद वह न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके बावजूद भी वह समय सीमा के भीतर खुद को न्यायालय में समर्पण नहीं करता है तो न्यायालय के आदेश के आलोक में उसके घर की कुर्की की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है