फुलवारीशरीफ में विवाद में पोतों ने दादा की गोली मार कर दी हत्या
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के रानीपुर में जमीन विवाद में हो रही मारपीट के दौरान चचेरे पोतों ने गोली मार दादा मंगरु पासवान की हत्या कर दी.
फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के रानीपुर में जमीन विवाद में हो रही मारपीट के दौरान चचेरे पोतों ने गोली मार दादा मंगरु पासवान की हत्या कर दी. वारदात के समय चचेरे चाचा के बेटों ने वार्ड पार्षद अभिषेक ऊर्फ पाले पर भी गाेलियां बरसायी गयी, लेकिन वह बच गया. घटना की सूचना पर पहुंची फुलवारी थाना और परिजन गंभीर हालत में मंगरु पासवान को इलाज के लिए लेकर पटना एम्स गये जहां इलाज के दौरान मंगरू पासवान की मौत हो गयी. गोलीबारी के बाद दोनों आरोपित फरार हो गये. पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. मंगरू पासवान फुलवारीशरीफ नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय चेतन पासवान के मंझले भाई थे. पुलिस को मौके से कई कारतूस व खोखा मिला है. वहीं से एक गमछा और चप्पल भी मिली है. वार्ड पार्षद ने बताया-चाचा को मारी सात गोलियां
रानीपुर निवास मंगरू पासवान जय हिंद कॉलोनी में मकान बना कर परिवार के साथ रहता था. वहीं पर उसका चचेरा भतीजा सुनील पासवान का भी मकान है. दोनों जमीन के कारोबार से जुड़े हैं. बताया जाता है कि दोनों के बीच जमीन के धंधे को लेकर विवाद चल रहा था. सुनील पासवान ने कई लोगों से मंगरू की शिकायत की थी, जिसको लेकर मंगरू नाराज था. रविवार को वह अपने भतीजा वार्ड पार्षद अभिषेक के साथ घर के पास ही शीशम के बगान में बैठा था. इसी बीच सुनील पासवान के बेटे अमन और सन्नी दोस्तों के साथ आया और अभिषेक से झगड़ा करते हुए उस पर गोली चला दी. हालांकि अभिषेक जान बचाकर भागा. इसके बाद सभी लोग अभिषेक के चाचा मंगरू पासवान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. वार्ड पार्षद अभिषेक ने बताया कि चाचा मंगरू को इन लोगों ने सात गोलियां मारी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच की है. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष सफिर आलम ने बताया कि मंगरु और उसके भतीजे के परिवार में मारपीट हो रही थी. मंगरु के चचेरे भतीजे सुनील पासवान के बेटों अमन और सन्नी पर गोली मारने का आरोप है. परिवार के लोगों ने सुनील पासवान और उसके बेटे अमन, सनी समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.रोते-बिलखते परिजन पुलिस को बताया कि हत्या की घटना से पहले मंगरु पासवान के चचेरे भतीजे सुनील पासवान और उनके दो बेटे सनी और अमन मारपीट और गाली-गलौज कर रहा था. इस दौरान सुनील पासवान के दोनों बेटों अमन और सनी ने पिस्तौल निकाल कर मंगरु पासवान पर फायर कर दिया, जिसमें दो गोलियां चेहरे पर लगी और खून से लथपथ मंगरु वहीं गिर पड़ा. परिवार वाले उसे लेकर एम्स गये जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना में शामिल लोगों की हुई पहचान : एएसपी
इस संबंध में एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि आपसी विवाद में मंगरू की हत्या उसके भतीजे के बेटों द्वारा कर दी गयी है. इन दोनों के बीच क्या विवाद चल रहा था इसकी जांच की जा रही है. मंगरू पासवान पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे. एक मामले में उसे सजा भी हो चुकी थी. घटना में शामिल लोगों की पहचान हो गयी है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर सभी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है