ठंड में होने वाली मौत की जांच के बाद अनुदान
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीएम को कहा है कि ठंड से किसी व्यक्ति के मरने की सूचना को अपने स्तर से जांच करें,
संवाददाता, पटना आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीएम को कहा है कि ठंड से किसी व्यक्ति के मरने की सूचना को अपने स्तर से जांच करें, जांच में घटना सही साबित हो तो नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की कार्रवाई करें. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भी भेजी जाए. साथ ही तथ्य सही सही पाये जाने की स्थिति में तत्काल उसका खंडन किया जाये. शीतलहर की जानकारी दें : आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार डीएम ठंड व शीतलहर के संबंध में की गयी तैयारियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार करते रहें. किसी भी व्यक्ति को शीतलहर की तैयारियां बढ़ाने को लेकर कोई शिकायत या सुझाव हो, तो वह आपदा प्रबंधन विभाग के 0612-2294201,202 पर भी फोन करके जानकारी दे सकते है. सभी रैन बसेरा का नियमित निरीक्षण किया जाये: डीएम रैन बसेरों एवं अन्य शरण स्थलों , अलाव जलाये जाने वाले स्थानों का समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा है. तैयारियों का लाभ वास्तव में गरीबों एवं निसहायों को मिले किसी भी परिस्थिति में इसका दुरुपयोग नहीं होगा. रैन बसेरों पर आसमाजिक लोगों का कब्जा नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है