12 शहरों में नागरिक सुविधा से जुड़ी योजनाओं को हरी झंडी
राज्य के 12 शहरों में नागरिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को हरी झंडी दी गयी है.इन शहरों में छोटी-छोटी सड़कें,पुलिये के निर्माण के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं भी विकसित की जायेंगी .
संवाददाता, पटना राज्य के 12 शहरों में नागरिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को हरी झंडी दी गयी है.इन शहरों में छोटी-छोटी सड़कें,पुलिये के निर्माण के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं भी विकसित की जायेंगी . इसके लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से करीब 90 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति योजना एवं विकास विभाग ने दी है.यह राशि राजधानी पटना समेत एक दर्जन शहरों में खर्च की जायेगी.इनमें कई शहरों में पुरानी योजनाएं भी शामिल हैं.इसके लिए सरकार ने जिलों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है.योजना एवं विकास विभाग द्वारा स्वीकृत योजना में पटना, मधुबनी, बक्सर, पकड़ीदयाल, अररिया, हाजीपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, बारसोई, कैमूर और शेरघाटी शामिल है.इन शहरों को यह राशि दो-तीन चरणों में जारी की गयी है. योजना एवं विकास विभाग के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के विधायक और विधान पार्षद की अनुशंसा पर राशि स्वीकृति की गयी है. दरअसल, विधायक-विधान पार्षद अपने-अपने क्षेत्र के लिए सालाना चार-चार करोड़ की योजना की अनुशंसा कर सकते हैं.पहले यह राशि तीन करोड़ थी.नये प्रारूप के बाद मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत अब साल में 1272 करोड़ रुपए खर्च करने करने का प्रावधान किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है