Patna News : स्कूल कैंपस में बढ़ेगा ग्रीनरी एरिया, इको क्लब के बच्चों को अलग ड्रेस

शहर के स्कूलों में ग्रीन एरिया को बढ़ावा देने के लिए इको क्लब का गठन किया गया है, जिसकी ओर से स्कूल कैंपस में पौधे लगाये जायेंगे.

By SANJAY KUMAR SING | April 17, 2025 1:49 AM

पटना.शहर के स्कूलों में ग्रीन एरिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इको क्लब का गठन किया गया है. क्लब की ओर से स्कूल कैंपस में जगह के अनुसार ज्यादा-से-ज्यादा एरिया में पौधे लगाये जायेंगे. स्कूली बच्चो में पर्यावरण संबंधी गतिविधियां बढ़ाने के लिए बुधवार को शिक्षा मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्कूलों में ग्रीनरी एरिया बढ़ाने और पर्यावरण से संबंधित गतिविधियां आयोजित करने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया. शिक्षा मंत्रालय की ओर से इको क्लब के तहत स्कूलों में आयोजित हो रहे गतिविधियों को पोर्टल https://ecoclubs.education.gov.in पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. इसके माध्यम से विद्यार्थी को अपने आसपास के पर्यावरण, जैव विविधता, जलवायु, स्थानीय पारिस्थितिकी, पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशील बनाने तथा पर्यावरण गतिविधियों एवं अन्य प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने के उद्देश्य से विद्यालयों में गठित इको क्लब के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को अलग से ड्रेस देने का भी निर्देश दिया गया है.

जिले के 423 स्कूलों में किया गया है इको क्लब का गठन

इस योजना के तहत जिले के 423 स्कूलों में इको क्लब का गठन किया गया है. इसके अलावा जिले के अन्य स्कूलों में भी इको क्लब गठित करने की प्रक्रिया जारी है. क्लब की ओर से जिस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे उस दिन इको क्लब में शामिल बच्चे ग्रीन टी-शर्ट और सफेद ट्राउजर में रहेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिन स्कूलों में इको क्लब गठन किया गया है. वहां गतिविधियों पर होने वाले खर्च के लिए राशि निर्गत की जायेगी. प्राथमिक स्कूलों के लिए पांच हजार, मध्य विद्यालयों के लिए 15 हजार और माध्यमिक स्तर के लिए स्कूलों के लिये 25 हजार रुपये प्रति स्कूल निर्गत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है