फतुहा में किराना दुकानदार की गोली मार कर दी हत्या

patna news:फतुहा . थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुलाहपुर गांव में गुरुवार की सुबह करीब छह बजे बाइक सवार दो अपराधी किराना दुकानदार राजकिशोर सिंह (64वर्ष) की दुकान में घुसकर पीठ में गोली मार हत्या कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:54 PM

फतुहा . थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुलाहपुर गांव में गुरुवार की सुबह करीब छह बजे बाइक सवार दो अपराधी किराना दुकानदार राजकिशोर सिंह (64वर्ष) की दुकान में घुसकर पीठ में गोली मार हत्या कर फरार हो गये. सुबह-सुबह हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. गोली की आवाज और परिजनों की चिल्लाहट सुन गांव में अफरा तफरी मच गयी. लोग घरों से बाहर निकल घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की पत्नी और परिजनों के क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फतुहा के डीएसपी वन निखिल कुमार, थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि राजकिशोर सिंह सुबह छह बजे के लगभग दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे थे तभी गांव से निकलने वाली ग्रामीण सड़क से पश्चिम की ओर से साइड से एक बाइक पर दो अपराधी दुकान पर पहुंचे. दोनों अपना मुंह गमछा से ढके थे, इस दौरान बाइक पर पीछे बैठा अपराधी उतर दुकान के काउंटर के पास पहुंचा और राजकिशोर की पीठ में गोली मार दी, गोली पीठ से छाती को फाड़ते हुए दुकान लगे में रैक के शीशा में छेद कर गयी. गोली लगते ही दुकानदार खून से लतपथ वहीं गिर गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि राजकिशोर नेक इंसान थे उनका गांव में किसी से कोई झगड़ा, विवाद नहीं था इनकी हत्या क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. डीएसपी ने बताया कि हत्या कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है, पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक परिजन द्वारा प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी गयी थी. राजकिशोर के तीन पुत्र व एक पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version