करेंट लगने से दूल्हे की मौत, आने वाला था तिलक
फुलवारीशरीफ. फुलवारी प्रखंड की ढ़िबड़ा पंचायत के फतेहपुर गांव में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी.
फुलवारीशरीफ. फुलवारी प्रखंड की ढ़िबड़ा पंचायत के फतेहपुर गांव में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. दीनाराम का इकलौता पुत्र सूरज कुमार उर्फ दीपक कुमार (24 वर्ष) अपने घर में अपने तिलक समारोह के सजावट की तैयारी में जुटा था जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में रोना-पिटना मच गया. शादी विवाह का माहौल मातम में बदल गया. बताया जाता है कि सूरज कुमार उर्फ दीपक कुमार का बुधवार को ही तिलक समारोह था. गया से तिलक आने वाला था. अपने तिलक समारोह को लेकर उत्साहित सूरज खुद बिजली की सजावट को देख-रेख कर रहा था. घटना के बारे में गांव वालों ने बताया कि दीनाराम राजमिस्त्री का काम करते हैं. उनकी बेटियों की शादी हो चुकी है. उनका इकलौता बेटा सूरज कुमार उर्फ दीपक की शादी गया जिले में तय हुई थी. बुधवार को ही गया से उसका तिलक आने वाला था इससे पहले सुबह-सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर में बिजली की सजावट की देख-देख कर रहा था जहां उसे करंट लग गया. गांव वालों की मदद से उसे अस्पताल लेकर गये लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है