Loading election data...

Patna : वोटर जागरूकता लीग के लिए जेपी सेतु के पास मैदान तैयार, सीमेंट कंक्रीट के पिच पर होंगे मैच

पटना नगर निगम की वोटर जागरूकता लीग के क्रिकेट मैच सीमेंट कंक्रीट के पिच पर खेले जायेंगे. इसके लिए जेपी सेतु के नीचे घाट संख्या 93 के पास 10,000 वर्गमीटर क्षेत्र को साफ कर समतल किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 10:46 PM

संवाददाता, पटना : पटना नगर निगम की ओर से वोटर जागरूकता लीग के क्रिकेट मैच सीमेंट कंक्रीट के पिच पर खेले जायेंगे. इसके लिए पटना नगर निगम के इंजीनियरिंग सेल ने जेपी सेतु के नीचे घाट संख्या 93 के पास 100 मीटर लंबे और 100 मीटर चौड़े कुल 10,000 वर्गमीटर क्षेत्र को साफ कर समतल किया है. इस मैदान के बीच में पिच बनाया जा रहा है. पूर्व की योजना के अनुसार गुरुवार की रात में लाल मिट्टी से भर दिया गया था और शुक्रवार की रात में रोलर चला कर उसे अंतिम रूप देना था, लेकिन बाद में पिच को पूरी तरह सीमेंट कंक्रीट का बनाने का निर्णय हुआ और इससे जुड़े अभियंता ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक इसे ढाल दिया गया.

मैदान की चारों ओर हो रही बैरिकडिंग

15 -15 फुट की दूरी पर आठ फुट लंबे बांस लगा कर और उन्हें बांस से ही आपस में जोड़कर बैरिकेडिंग की जा रही है. मैदान की चारों ओर लाइट टावर लगाये जा रहे है, जिनकी कुल संख्या 32 होगी. हर लाइट टावर में 200 वाट के छह सफेद बल्ब होंगे, जिनकी दूधिया रोशनी में मैच खेले जायेंगे. सात मई से अगले 20 दिनों तक चलने वाली इस जागरूकता लीग में हर दिन चार मैच होंगे. शाम छह बजे यह शुरू होगा और रात 10 बजे तक चलेगा. हर मैच 10-10 ओवर का होगा. एक मैच होने में लगभग एक घंटे का समय लगेगा.

20 हजार वर्ग मीटर में बनाया जा रहा वेंडिंग जोन

वेंडरों के लिए मैदान की बगल में ही लगभग 200 मीटर लंबे और 100 मीटर चौड़े वेंडिंग जोन का निर्माण किया जा रहा है. यहां जेपी गंगापथ रोटरी के आसपास अपनी दुकान लगाने वाले वेंडरों को अगले एक महीने के लिए अस्थायी तौर पर स्थानांतरित किया जायेगा. दरअसल, यहां स्मार्ट सिटी के अंतर्गत गंगा रिवर फ्रंट का काम होना है, जो लगभग एक महीने में पूरा होगा, इसलिए तब तक के लिए इन्हें वहीं पास में जेपी गंगापथ के नीचे वेंडिंग जोन बना कर दिया जा रहा है. इसके लिए बैरिकेडिंग का काम शुक्रवार देर रात शुरू हुआ और पांच मई तक इसे पूरा कर लिया जायेगा, जबकि कपड़ा और लाइट लगाने का काम छह मई को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version