पटना जंक्शन पर 68 किलो चांदी की ज्वेलरी के साथ एक गिरफ्तार, दिल्ली से लाए जा रहे थे जेवर

पटना जंक्शन पर 68 किलो चांदी की ज्वेलरी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया युवक दिल्ली से आ रहा था. पार्सल से बुक करा कर चांदी लायी जा रही थी. पकड़ाने के बाद उसे सेल टैक्स पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है. जहां उससे पूछताछ चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 9:16 PM

पटना जंक्शन पर रविवार को जीआरपी ने 68 किलो चांदी के जेवर के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बरामद चांदी की कीमत लगभग 39 लाख रुपये बताई जा रही है. जीआरपी ने झारखंड के कोडरमा जिले के डोमचक थाना के रहनेवाले अजीत कुमार को ट्रेन से कार्टून उतारते देखा तो उन्हें कुछ संदिग्ध लगा. जिसके बाद जीआरपी ने युवक को पकड़ लिया.

68. 430 किलोग्राम चांदी बरामद 

जीआरपी ने आरोपी को पकड़ने के बाद युवक की जांच की तो उसके पास से चांदी बरामद हुई. बरामद हुए बोरे में 68. 430 किलोग्राम चांदी होने पर जीआरपी ने सेल टैक्स पदाधिकारी को सूचित किया. जिसके बाद से सेल टैक्स पदाधिकारी बरामद चांदी के साथ पकड़ाये युवक से पूछताछ कर रही है. उसके पास से चांदी को लेकर किसी तरह के कागजात होने के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

श्रमजीवी एक्सप्रेस से बरामद हुई चांदी 

पटना जंक्शन पर जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि विशेष चेकिंग चलाई जा रही थी. इसी के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित पार्सल कार्यालय के पास एक व्यक्ति को श्रमजीवी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से एक बड़ा बोरा में बंद कार्टून को उतारते हुए देखा गया. युवक कुछ संदिग्ध लगा तो उसकी जांच की गयी तो उसमें चांदी की बहुत से ज्वेलरी मिली.

Also Read: श्रावणी मेला 2022 : तीसरी सोमवारी के लिए डाकबमों का उमड़ा सैलाब, 70 हजार कांवरियों ने भरा जल
दिल्ली से आ रही थी चांदी

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया युवक दिल्ली से आ रहा था. पार्सल से बुक करा कर चांदी लायी जा रही थी. पकड़ाने के बाद उसे सेल टैक्स पदाधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया है. जहां उससे पूछताछ चल रही है.

Next Article

Exit mobile version