अप्रैल की तुलना में मई में 471 करोड़ कम हुआ जीएसटी संग्रह
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संग्रह में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन अप्रैल 2024 की तुलना में मई 2024 में करीब 471 करोड़ कम जीएसटी संग्रह हुआ.
संवाददाता,पटना वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संग्रह में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन अप्रैल 2024 की तुलना में मई 2024 में करीब 471 करोड़ कम जीएसटी संग्रह हुआ.अप्रैल 2024 में जीएसटी संग्रह 1992 करोड़ हुआ था,जो मई 2024 में कम होकर 1521 करोड़ रह गया.हालांकि, मई 2023 से तुलना करें , तो मई 2024 में इसमें करीब 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.मई 2023 में 1366 करोड़ संग्रह हुआ था, जो मई 2024 में बढ़कर 1521 करोड़ रहा है.बिहार में यह बढ़ोतरी भी राष्ट्रीय स्तर पर इस अवधि में हुई बढ़ोतरी से कम हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर मई 2023 की तुलना में मई 2024 में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है,जबकि बिहार में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.अप्रैल की तुलना में मई में कम जीएसटी संग्रह होने की वाणिज्य कर विभाग समीक्षा करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है