20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पथ में चल रहे निर्माण सामग्री बदमाशों ने धावा बोल उठाया

पटना सिटी. गंगा पथ पर चल रहे निर्माण के लिए रखी सरिया चोर गिरोह के सदस्यों ने धावा बोल उठा लिया, जब इसका विरोध गार्ड सह पर्यवेक्षक ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी.

पटना सिटी. गंगा पथ पर चल रहे निर्माण के लिए रखी सरिया चोर गिरोह के सदस्यों ने धावा बोल उठा लिया, जब इसका विरोध गार्ड सह पर्यवेक्षक ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी. घटना दीदादरगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज शिवघाट की है. इस संबंध में एसपी सिंग्ला के प्रोजेक्ट में प्रशासनिक प्रबंधक फुलवारीशरीफ निवासी आलोक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रबंधक ने पुलिस को बताया है कि एक दर्जन से अधिक बदमाश पहुंचे और निर्माण के लिए रखे गये सरिया व निर्माण से जुड़ी अन्य सामग्री रात को उठाने लगे, जब मालसलामी थाना के झिझरी बाग निवासी गार्ड सह सुपरवाइजर परशुराम कुमार ने चोरों की हरकत का विरोध किया तो पहले उसके साथ मारपीट की फिर लोहे के रॉड से मार कर सिर फोड दिया. इसके बाद जख्मी को छोड़ कर निर्माण के सामान ले गये. घटना को लेकर निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों में भी आक्रोश है.

घर से मोबाइल व टैब, दुकान के बाहर से ट्रक चोरी

पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने जहां दुकान के बाहर लगे दस चक्का ट्रक दुकान के पास से चोरी कर ले गये. वहीं एक युवक का मोबाइल व टैब भी घर से चोरी हो गया. पीड़ित जयराम प्रसाद ने बताया है कि दुकान के बाहर दस चक्का ट्रक लगाया था. जो चोरी हो गया है. वहीं गुलमहियाचक निवासी सौरव कुमार ने घर से मोबाइल व टैब चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें