एसएफसी गोदाम में चोरी का विरोध करने पर गार्ड को पीटा
बाढ़ के बाजार समिति परिसर में स्थित राज्य खाद्य निगम नालंदा के गोदाम संख्या 13 के छत की करकट को तोड़कर चोरी करने के दौरान विरोध करने पर गार्ड को बदमाशों ने जमकर पीटा. इ
प्रतिनिधि, बाढ़
बाढ़ के बाजार समिति परिसर में स्थित राज्य खाद्य निगम नालंदा के गोदाम संख्या 13 के छत की करकट को तोड़कर चोरी करने के दौरान विरोध करने पर गार्ड को बदमाशों ने जमकर पीटा. इस दौरान गार्ड लक्ष्मण प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, बदमाश गिरोह बना कर गोदाम की छत पर चढ़ गये और करकट को तोड़कर अनाज का बोरा निकालने की कोशिश की. गोदाम गार्ड लक्ष्मण प्रसाद ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान दोनों के बीच जमकर उठा पटक हुई. गार्ड ने इसमें शामिल एक बदमाश की पहचान कर ली है. मारपीट के दौरान जख्मी गार्ड का बयान पुलिस ने दर्ज किया है. इस घटना को लेकर सहायक प्रबंधक सीएमआर हिमांशु राज ने थाने में केस दर्ज कराया है. ज्ञात हो कि इस गोदाम में पूर्व में भी 15 जून को चोरी की घटना हुई थी जिसका पर्दाफाश नहीं हो सका .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है