स्मार्ट मीटर इंस्टाॅलेशन रणनीति समझने गुजरात की टीम पहुंची बिहार
स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टाॅलेशन के मामले में देश में अग्रणी बिहार मॉडल दूसरे राज्यों को काफी पसंद आ रहा है.
संवाददाता, पटना स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टाॅलेशन के मामले में देश में अग्रणी बिहार मॉडल दूसरे राज्यों को काफी पसंद आ रहा है. केरल के बाद गुजरात सरकार की बिजली कंपनी गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) की एक टीम बिहार मॉडल का अध्ययन करने पटना पहुंची है. इस टीम का उद्देश्य बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन रणनीति को समझना, सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रक्रिया और मुख्य बिंदुओं की पहचान करना, उपभोक्ताओं के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर उनके पक्ष को समझना व समाधान के तरीकों और उपभोक्ता द्वारा विरोध की स्थिति में उन्हें समझाने के लिए एक मानक ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास करना है. शुक्रवार को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की इस टीम ने विद्युत भवन में साउथ बिहार बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इसके बाद टीम ने इसके बाद स्मार्ट मीटरिंग ऑपरेशन सेंटर का दौरा किया और मीटरिंग के सारे तकनीकी पहलुओं को बारीकी से समझा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है