Loading election data...

Video: गुलाब यादव को पटना लेकर पहुंची ईडी, पूर्व विधायक ने कहा- ये राजनीतिक साजिश है

गुलाब यादव शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए खुद को बेकसूर बताया. इस दौरान उन्होंने मनी लांड्रिंग के आरोपों को नकारते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया

By RajeshKumar Ojha | October 19, 2024 9:56 PM

गुलाब यादव और आईएएस संजीव हंस को ईडी ने करोड़ों रुपये की मनी लांड्रिंग मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. संजीव हंस की पटना में और आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली में एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था. शनिवार को ईडी उनको पटना लेकर पहुंची.गुलाब यादव, संजीव हंस और संजीव हंस की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ मनी लॉंड्रिंग का केस दर्ज है. पिछले साल संजीव हंस और गुलाब यादव पर यौन शोषण का भी मामला दर्ज हुआ था.वहीं ईडी की रिपोर्ट पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट( SVU) ने भी अलग मामला दर्ज किया है.

खुद को बेकसूर बताया

ईडी के शिकंजे में कैद पूर्व विधायक शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए खुद को बेकसूर बताया. इस दौरान उन्होंने मनी लांड्रिंग के आरोपों को नकारते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि इसका जनता जवाब देगी. गुलाब यादव पत्राकरों से और भी बात करना चाह रहे थे, लेकिन वे कुछ और बोलते इससे पहले ही ईडी ने उनको अपने साथ लेकर चली गई. दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद गुलाब यादव शनिवार को दिल्ली से पटना फ्लाइट से पहुंचे थे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/गुलाब-यादव-पटना-पहुंचे.mp4

जेल भेजे गए गुलाब यादव

शुक्रवार को बिहार के आइएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर ईडी ने सुबह में छापेमारी किया था. इसके बाद देर शाम ईडी ने संजीव ने उनको ईडी के दफ्तर से ही गिरफ्तार कर लिया. संजीव हंस को शुक्रवार की रात में ही जेल भेज दिया गया था. जबकि गुलाब यादव को शनिवार की शाम में जेल भेज दिया गया है. आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग में प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें.. IAS Sanjeev Hans Arrested: अवैध संबंध और हवाला से पैसे ट्रांसफर के आरोप में संजीव हंस गिरफ्तार

ये भी पढ़ें.. ED Raid: आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version