कैंपस : आइआइटी में गुवाहाटी जोन से सबसे अधिक बिहार के छात्रों का हुआ दाखिला, इसके बाद भी लगातार पिछड़ रहा जोन

जेइइ एडवांस्ड 2024 के ऑर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट आइआइटी मद्रास ने परीक्षा व परिणाम के संबंध में 1199 पेजों की डिटेल रिपोर्ट जारी की है

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 7:24 PM
an image

– आइआइटी मद्रास ने जारी की जेइइ एडवांस्ड-2024 की फाइनल रिपोर्ट

-आइआइटीयन देने में राजस्थान टॉप पर

– कोटा की बदौलत आइआइटी एडमिशन में दिल्ली जोन सिरमौरसंवाददाता, पटना

जेइइ एडवांस्ड 2024 के ऑर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट आइआइटी मद्रास ने परीक्षा व परिणाम के संबंध में 1199 पेजों की डिटेल रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष आइआइटी गुवाहाटी जोन से 786 स्टूडेंट्स आइआइटी में चयनित हुए हैं. गुवाहाटी जोन में सबसे अधिक एडमिशन बिहार के स्टूडेंट्स का हुआ है. आइआइटी गुवाहाटी जोन में आने वाले राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, सिंगापुर (भारत के बाहर) शामिल हैं. ऐसे में बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जिससे 300 से अधिक स्टूडेंट्स आइआइटी में चयनित हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार एडमिशन के मामले में आइआइटी गुवाहाटी जोन सबसे पिछले पायदान पर है. रिपोर्ट में एक बार फिर राजस्थान आइआइटी में सबसे ज्यादा एडमिशन देने वाले राज्य के रूप में सामने आया है.

गुवाहाटी जोन का रिजल्ट लगातार हो रहा खराब

गुवाहाटी जोन से 2024 में 12845 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिसमें 2458 सफल हुए. इनमें मात्र 786 (661 लड़के व 125 लड़कियां) स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ है. वहीं, 2023 में गुवाहाटी जोन से 14473 में से 2394 सफल हुए थे. इनमें से 883 स्टूडेंट्स का एडमिशन आइआइटी में हुआ था. 2022 में 1378 में से 2743 स्टूडेंट्स सफल हुए थे. इसमें से 1050 स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ था. वर्ष 2021 में इस जोन से 13379 में से 3214 स्टूडेंट्स सफल हुए थे. इनमें से 1285 स्टूडेंट्स का एडमिशन आइआइटी में हुआ था.

17760 सीटों में से 17,695 स्टूडेंट्स को आइआइटी में सीट आवंटित की

रिपोर्ट के अनुसार देश के समस्त राज्यों को सात आइआइटी जोन में विभाजित किया गया था. इन सभी जोन में कुल 17760 सीटों में से 17 हजार 695 स्टूडेंट्स को आइआइटी में सीट आवंटित की गयी. इस बार कुल 65 सीटें खाली रह गयी हैं. इनमें आइआइटी दिल्ली जोन से सर्वाधिक 4152 स्टूडेंट्स इस वर्ष आइआइटी में प्रवेश ले चुके हैं. आइआइटी दिल्ली जोन में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. इसके अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख शामिल है. ऐसे में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जिससे सबसे अधिक विद्यार्थी आइआइटी में चयनित हुए हैं.

किस जोन से कितने आइआइटीयन

जानकारों के अनुसार इस वर्ष आइआइटी में चयनित 17695 स्टूडेंट्स में सबसे अधिक स्टूडेंट्स आइआइटी दिल्ली जोन के 4152 , दूसरे नंबर पर आइआइटी मद्रास जोन के 4072, तीसरे पर आइआइटी बॉम्बे जोन के 3712, चौथे पर आइआइटी रुड़की जोन के 1700, पांचवें पर आइआइटी कानपुर 1669, छठे पर भुवनेश्वर जोन के 1604, सबसे कम सातवें नंबर पर आइआइटी गुवाहाटी जोन से 786 स्टूडेंट्स आइआइटी में चयनित हुए.

3495 छात्राएं बनेंगी आइआइटीयन

आहूजा के अनुसार इस वर्ष जेइइ एडवांस्ड क्वालीफाइ कर कुल 3945 छात्राओं ने आइआइटी में प्रवेश लिया, जिनमें 3480 छात्राएं सुपर न्यूमेरेरी सीटों को मिलाकर फीमेल पूल से व 15 छात्राएं जेंडर न्यूट्रल पूल से आइआइटी में गयीं. इसके अतिरिक्त 14,200 छात्र जेंडर न्यूट्रल पूल से आइआइटीयन बने. कुल 17695 आइआइटीन सीटों में से 17605 सीटें इंडियन व 88 सीटें ओसीआइ व पीआइओ और मात्र दो सीटें विदेशी नेशनलिटी से आवंटित की गयीं. कुल आइआइटी की आवंटित सीटों में से जेनरल कैटेगरी की 6982, जेनरल इडब्ल्यूएस की 1926, ओबीसी की 4775, एससी की 2654 एसटी की 1338 सीटों से आइआइटीयन बनेंगे.

बीएस इकोनॉमिक्स विथ एमबीए ब्रांच के लिए 3978 च्वॉइसेस भरी गयी:

रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कुल 2,50,284 स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाइ किये थे. इनमें से 1 लाख 80 हजार 200 स्टूडेंट्स ने जेइइ एडवांस्ड परीक्षा दी, इनमें से 48,284 स्टूडेंट्स को काउंसेलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया. इन स्टूडेंट्स ने 32 लाख 73 हजार 159 च्वाइस आइआइटी में प्रवेश के लिए भरी, जिसमें सबसे अधिक च्वॉइस आइआइटी बॉम्बे की कंप्यूटर साइंस के लिए 25481 व सबसे कम आइआइटी पटना की बीएस इकोनॉमिक्स विथ एमबीए ब्रांच के लिए 3978 च्वॉइस भरी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version