13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू

रद्द गाड़ी सं. गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है

संवाददाता, पटना पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरे लाइन को लेकर डोमिनगढ़ स्टेशन पर चल रहे एनआइ कार्य के कारण रद्द गाड़ी सं. गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन 23 एवं 24 अक्तूबर, 2024 को तथा गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का परिचालन 24 एवं 25 अक्तूबर से फिर से बहाल किया जा रहा है. इसके साथ ही लालकुआं से 24 अक्तूबर को खुलने वाली 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाये जाने की सूचना दी गयी थी. इसमें भी संशोधन करते हुए अब लालकुआं से 24 के बदले 25 अक्तूबर को खुलने वाली 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी . ये भी हुए परिवर्तन दरभंगा से 26 अक्तूबर को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी. आनंद विहार से 27 को खुलने वाली गाड़ी सं. 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल उत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में 60 मिनट तथा पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. जयनगर से 24 को खुलने वाली 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 45 मिनट तथा पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें