13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू

रद्द गाड़ी सं. गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है

संवाददाता, पटना पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरे लाइन को लेकर डोमिनगढ़ स्टेशन पर चल रहे एनआइ कार्य के कारण रद्द गाड़ी सं. गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन 23 एवं 24 अक्तूबर, 2024 को तथा गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का परिचालन 24 एवं 25 अक्तूबर से फिर से बहाल किया जा रहा है. इसके साथ ही लालकुआं से 24 अक्तूबर को खुलने वाली 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाये जाने की सूचना दी गयी थी. इसमें भी संशोधन करते हुए अब लालकुआं से 24 के बदले 25 अक्तूबर को खुलने वाली 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी . ये भी हुए परिवर्तन दरभंगा से 26 अक्तूबर को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी. आनंद विहार से 27 को खुलने वाली गाड़ी सं. 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल उत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में 60 मिनट तथा पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. जयनगर से 24 को खुलने वाली 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 45 मिनट तथा पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel