24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : नहीं खुल रहा ज्ञानदीप पोर्टल, अभिभावक और स्कूल संचालक परेशान

आरटीइ के नियम के तहत जिले के निजी स्कूलों में अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों के एडमिशन के लिए जिले से चयनित 965 बच्चों की सूची जारी कर दी गयी है

संवाददाता, पटना आरटीइ के नियम के तहत जिले के निजी स्कूलों में अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों के एडमिशन के लिए जिले से चयनित 965 बच्चों की सूची जारी कर दी गयी है. लेकिन शिक्षा विभाग के ज्ञानदीप पोर्टल पर नामांकन के बाद बच्चों का डिटेल अपलोड करने में अभिभावकों और स्कूल संचालकों को परेशानी हो रही है. पोर्टल में डिटेल शेयर करने के लिए सभी चयनित बच्चों को यूजर आइडी और पासवर्ड दिया गया है. लेकिन यूजर आइडी और पासवर्ड डालने के बाद भी पोर्टल नहीं खुल रहा है. इस समस्या की वजह से अभिभावक से लेकर स्कूल संचालक तक जिला शिक्षा कार्यालय का प्रतिदिन चक्कर लगा रहे हैं. इसका समाधान जिला स्तर पर भी नहीं किया जा रहा है. जिला शिक्षा कार्यालय में आये स्कूल संचालकों की शिकायत है कि जो यूजर आइडी उपलब्ध करायी गयी है, उसका उपयोग करने के बाद भी पोर्टल नहीं खुल रहा है. कुछ स्कूलों को यूजर आइडी ही उपलब्ध नहीं करायी गयी है. पोर्टल नहीं खुलने पर स्कूल संचालक अभिभावकों को जिला शिक्षा कार्यालय भेज दे रहे हैं. यहां से भी अभिभावकों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. ज्ञानदीप पोर्टल पर बच्चों का आधार कार्ड सहित अन्य डिटेल अपलोड करना अनिवार्य है. जब तक आधार कार्ड अपलोड नहीं होगा, स्कूल में नामांकन नहीं हो पायेगा. राज्य भर से 23 हजार, 10 और पटना जिले से 965 अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का प्रस्वीकृत निजी स्कूलों में नामांकन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अनुशंसा की गयी है. इनमें जिले से मात्र दो बच्चों का ही नामांकन हो पाया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नंदन ने बताया कि पोर्टल में कुछ तकनीकी दिक्कत है, जिसको विभागीय स्तर पर दूर किया जा रहा है. जिन बच्चों का चयन किया गया है, उन्हें एडमिशन के लिए अतिरिक्त समय दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें