कैंपस : ज्ञानदीप पोर्टल को 10 दिनों तक खोले जाने और आरटीइ की राशि जल्द भुगतान करने की मांग की

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्राइवेट स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 6:43 PM
an image

संवाददाता, पटना प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्राइवेट स्कूलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की. एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने शिक्षा विभाग के ज्ञानदीप पोर्टल को 10 दिनों के लिए खोले जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि राज्य में अब भी कई अलाभकारी और अभिवंचित समूह के बच्चे हैं, जिनका नामांकन किसी भी विद्यालय में नहीं हो पाया है. इसके साथ ही एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षा मंत्री को आरटीइ के तहत पढ़ने बच्चों की बकाया राशि की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विद्यालयों के सत्र 2019-20 से 2023-24 तक आरटीइ की लंबित राशि को जल्द भुगतान करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने वैसे स्कूल जिन्हें अबतक यू-डायस कोड नहीं मिल है उन्हें यू-डायस कोड उपलब्ध कारने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version