वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद से शिवलिंग मिलने के दावे के बीच बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री सह बीजेपी नेता रामसूरत राय का विवादास्पद बयान बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. मंत्री ने कहा, ‘जैसे ईद में हमलोग (हिंदू) मुस्लिम भाइयों के यहां जाते हैं, तो वो हमें टोपी पहना देते हैं। उसी प्रकार इन लोगों ने भगवान को भी टोपी पहना दी और सारे मंदिर हड़प लिए.’
बीजेपी कोटा के मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि " जैसे ईद में हमलोग मुस्लिम भाई के यहां जाते है तो टोपी पहना देते है ,उसी प्रकार ये लोग भगवान को भी टोपी पहना दिऐ और सब मंदिर हड़प लिऐ pic.twitter.com/g6vJcccK6N
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) June 4, 2022
मंत्री रामसूरत राय जमुई परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘आज भगवान स्वतः प्रगट हो रहे हैं, किसी न किसी रूप में, कहीं राधा-कृष्ण के रूप में, तो कहीं शिव के रूप में, तो कहीं राम जी के रूप में. सारे मंदिर मस्जिद जो बड़े-बड़े बने हुऐ है, ज्वाइंट रूप में, जैसे जब हम ईदमें आते हैं, तो मुस्लिम भाई क्या करते हैं, टोपी पहना देते है. उसी तरह भगवान को भी ये लोग टोपी पहना करके भगवान का जमीन मंदिर हड़प लिया. हम आज उनसे उनकी जमीन नहीं छीन रहे भगवान स्वतः धीरे-धीरे प्रकट हो रहे हैं. आने वाले समय में जो हमने बताया है वो स्वतः उनलोगों को छोड़ना पड़ेगा क्योंकि वह चीज हमारे पूर्वजों की थी. हमारे हिंदू संस्कृति की थी. समय परिवर्तन संसार का नियम है जो आपलोग देख रहे है.’
पत्रकारों से बात करते हुए रामसूरत राय कश्मीर टारगेट किलिंग पर कहा कि निश्चित रूप से वहां 70 साल से कचरा फैला था. यह सब कुछ एक दो साल में साफ नहीं होगा. जिनका राज था सम्राज्य था, गुंडागर्दी थी, जो वहां के पॉलिटिकल लोग थे, वे लोग गुंडे को पाल-पोस रहे थे. निश्चित रूप से कुछ न कुछ केज्वॉल्टी तो होगा ही क्योंकि आप हमकों टारगेट करिऐगा, तो हम आपको टारगेट करेंगे. ये चल रहा है लेकिन में स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि मेरे दो आदमी को मारा है, तो मैं सौ आदमी को मारूंगा. कुर्सी पर अभी गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हैं