15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैकरों ने Patna के युवक का सैलरी बैंक एकाउंट किया हैक, अमेरिकी लेदर कंपनी में 600 डॉलर की खरीदारी

Cyber Crime, Patna, Bihar, Hackers Hacked Salary Bank Account, Shopping: इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली निजी कंपनी के कर्मचारी रोहित आनंद के सैलरी एकाउंट को हैक कर लिया गया है. साइबर हैकर ने उनके बैंक एकाउंट से 47,317 रुपये निकाल लिया है, जो 600 डॉलर के रूप में दिख रहा है. बैंक का कहना है कि ट्रांजेक्शन करने वाला इंडियन है.

Cyber Crime, Patna, Bihar, Hackers Hacked Salary Bank Account, Shopping: इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली निजी कंपनी के कर्मचारी रोहित आनंद के सैलरी एकाउंट को हैक कर लिया गया है. साइबर हैकर ने उनके बैंक एकाउंट से 47,317 रुपये निकाल लिया है, जो 600 डॉलर के रूप में दिख रहा है. बैंक का कहना है कि ट्रांजेक्शन करने वाला इंडियन है.

घटना दो नवंबर की रात 9.16 बजे की है. रोहित को जानकारी तब हुई, जब उनके मोबाइल फोन पर मैसेज अाया. रोहित का कहना है कि उसने कोई ओटीपी, गोपनीय जानकारी किसी से शेयर नहीं की है. फिर भी पैसा निकल गया. उन्होंने आइसीआइसीआइ बैंक के कस्टमर केयर पर फोन कर एकाउंट को होल्ड कराया. इसी बीच बैंक से रोहित को मेल आया व उनसे इसके बारे में पूछा गया कि उन्होंने इस तरह की कोई खरीदारी की है क्या? रोहित ने बताया कि मुझे कुछ पता नहीं है कि कैसे पैसा निकल गया है?

जब रोहित बोरिंग रोड चौराहे पर मौजूद आइसीआइसीआइ बैंक शाखा पहुंचे, तो बैंक ने बताया कि गोल्फ व शेफर्ड नाम की अमेरिकी कंपनी से शॉपिंग की गयी है. यह कंपनी इटालियन लेदर बनाती है. बैंक से जानकारी दी गयी है कि 90 दिनों तक बैंक इसकी जांच करेगा कि खाताधारक की गलती से पैसा निकला है और कोई मामला है. फिलहाल इस मामले में अगमकुआं थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: हर आंगनबाड़ी के बच्चों को मिलेगा पोषण वाटिका की ताजी सब्जियां, दिसंबर से पांच जिलों के 100 से अधिक केंद्रों में शुरू होगा कार्यक्रम
घर में शादी की तैयारियों के बीच हैकरों ने निकाला पैसा

रोहित भूतनाथ रोड में एलआइजी, सेक्टर-6 ब्लॉक-2 हाउस नंबर-3 में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके घर में शादी है. सब लोग तैयारियों में लगे हैं. इस बीच यह घटना हुई है. उनका कहना है कि साइबर सेल उनकी मदद नहीं कर रहा है, नहीं तो पैसा निकल जाता. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है. रोहित ने इस घटना के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की है. बैंक से जुड़े सभी पदाधिकारियाें को इ-मेल कर दिया है. पैसा निकल जाने से वह काफी परेशान हैं.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें