मसौढ़ी. थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीया युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ अवैध संबंध बनाया. गुरुवार की शाम पीड़िता मसौढ़ी थाना पहुंची मलिकाना मोहल्ला निवासी सरफराज अहमद के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. इधर पुलिस सरफराज की खोज में मसौढ़ी मेन रोड स्थित उसके मोबाइल दुकान पर युवती के साथ पहुंची लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस उसके तलाश में उसके घर पर भी गयी थी. युवती जिस मोहल्ले में रहती है उसी मोहल्ले में सरफराज अहमद का एक रिश्तेदार रहता है. बताया जाता है कि सरफराज का वहां अक्सर आना-जाना रहता था और इसी क्रम में उसका उक्त युवती के साथ प्रेम प्रसंग हो गया. इस दौरान शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता. बाद में यह बात युवती के घरवालों को पता चली तो उसके मामा बीते दिनों शादी की बात करने जब आरोपी युवक के घर पहुंचे तो उसके घरवालों ने दस लाख रुपये व एक चार पहिया गाड़ी की डिमांड कर दी. इसके बाद सरफराज ने शादी करने से इंकार कर दिया, तो पीड़िता ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है