भाभी-देवर ने दोस्त के साथ मिल की थी युवक की हत्या

patna news: पटना. चौक थाना क्षेत्र के पत्थर घाट के पास एक व्यक्ति की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या मामले में पुलिस ने भाभी-देवर और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:19 AM

पटना. चौक थाना क्षेत्र के पत्थर घाट के पास एक व्यक्ति की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या मामले में पुलिस ने भाभी-देवर और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में मालसलामी थाना क्षेत्र पत्थर घाट निवासी 35 वर्षीय सुदामा देवी, चौक थाना क्षेत्र निवासी राजेंद्र कुमार उर्फ पेटारी और कुंदन कुमार शामिल है.

पुलिस ने एक मोबाइल और खून से सनी शर्ट भी बरामद की है. राजेंद्र और कुंदन पर पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या के बाद राजेंद्र हत्या के बाद झारखंड फरार हो गया था.

पुलिस ने मामले में टीम बनाकर झारखंड में छापेमारी कर राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पत्थर घाट घर से कुंदन और सुदामा को गिरफ्तार कर लिया.

सुदामा के साथ मो शकील करता था छेड़खानी:

मो शकील सुदामा देवी के साथ अभद्रता और छेड़खानी करता था. इसी से तंग आकर सुदामा ने इसकी जानकारी अपने देवर कुंदन को दी. कुंदन ने यह सारी घटना अपने दोस्त राजेंद्र को बताया.

दोनों ने पहले मो. शकील को सुदामा देवी से छेड़खानी के संबंध में समझाया. इसी दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई. मामला इतना बढ़ गया कि सुदामा देवी, कुंदन और राजेंद्र ने मिलकर मो शकील को पत्थर घाट के पास ही ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर फरार हो गये.

दानापुर में पूर्व पार्षद के पुत्र पर जानलेवा हमला, जख्मी

दानापुर. सगुना बुढिया कुआं निवासी व पूर्व पार्षद के पुत्र आदित्य भार्गव पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया है.

जख्मी आदित्य के पिता जयंत कुमार ने स्थानीय थाने में चार को नामजद व दस अज्ञात के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. शिकायत में जयंत ने बताया कि मेरे पुत्र आदित्य कोचिंग से घर लौटे रहा था. उसका दोस्त अभय ने जबरन नया टोला खटाल के ओर ले गये. जहां पर पंचम, अनिल व सुमित समेत आदि ने मेरे पुत्र को पिस्तौल के बट व रॉड से मारपीट करने लगे और आग लगाने का प्रयास किया गया.

सोने की चेन व पर्स से नकद रुपये छीनने का आरोप लगाया है. जान मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. आदित्य को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version