हैदर आजाद अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल

बिहार राजद के राज्य कार्यालय में मंगलवार को कांटी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो हैदर आजाद अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 7:06 PM

संवाददाता,पटना बिहार राजद के राज्य कार्यालय में मंगलवार को कांटी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मो हैदर आजाद अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. हैदर 2005 में ये कांटी विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी थे. इनके अलावा कपिल देव साहनी, सुरेंद्र राय,रघुनाथ साहनी, दिनेश यादव फिरोज मो मोहसिन, किशोरी राय , जनार्दन ठाकुर , विनोद भगत, शिवाजी राय , शिवपूजन साहनी , प्रेम शंकर राय , सकलदेव यादव, जनार्दन ठाकुर ,मो मासूम ,मोहम्मद खुर्शीद सहित अन्य लोगों को भी राजद की सदस्यता दिलायी गयी. हैदर आजाद को राष्ट्रीय जनता दल का प्रतीक चिन्ह गमछा ,सदस्यता रसीद देकर राजद की सदस्यता ग्रहण कराई गई. लालू प्रसाद के संसदीय जीवन पर आधारित गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर इन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने हैदर आजाद सहित अन्य नेताओं को सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि लोगों में उत्साह और विश्वास राष्ट्रीय जनता दल पर बढ़ा है. राष्ट्रीय जनता दल सभी वर्गों को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती है उन्हें हर स्तर पर सम्मानित भी करती रही है. इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद एवं प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम भी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version