हज यात्री दूसरी किस्त में जमा करेंगें ~1.42 लाख

Patna News : हज 2025 के सफर पर जाने वाले जायरीनों के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर दूसरी किस्त की रकम की सूची जारी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:58 AM

पटना. हज 2025 के सफर पर जाने वाले जायरीनों के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर दूसरी किस्त की रकम की सूची जारी कर दी गयी है. दूसरी किस्त के रूप में जायरीनों को एक लाख 42 हजार रुपये जमा करने होंगे. दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है. इससे पहले जायरीनों से हज की पहली किस्त के रूप में एक लाख 30 हजार रुपये लिये गये हैं. हज पर जाने वाले जायरीन दूसरी किस्त भारतीय स्टेट बैंक या फिर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं. हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा मेहरम श्रेणी की महिलाओं के लिए भी ऑनलाइन हज आवेदन करने की घोषणा की है. मेहरम श्रेणी में केवल वे महिलाएं ही हज आवेदन के लिए पात्र होंगी, जिन्होंने पासपोर्ट न मिलने या अन्य कारणों से समय पर हज आवेदन नहीं कर पायी थीं. इनके शरिया मेहरम ने पहले ही हज के लिये ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और पहली किस्त की राशि भी जमा कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version