Bihar News: हाजीपुर-बछवाड़ा NH-122B का 72 किलोमीटर लंबाई में होगा निर्माण, इन तीन जिलों के लोगों को होगा फायदा

Bihar News: हाजीपुर-बछवाड़ा NH-122B का 72 किलोमीटर लंबाई में निर्माण किया जाएगा. यह निर्माण वर्ष 2025 में शुरू होगा और 2027 में इसके पूरा होने की संभावना है.

By Anand Shekhar | November 19, 2024 10:45 PM

Bihar News: बिहार में हाजीपुर-बछवाड़ा एनएच-122B का निर्माण करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. यह निर्माण करीब 72 किलोमीटर की लंबाई में दो लेन के पक्के शोल्डर के साथ किया जाएगा. इसका सीधा लाभ तीन जिलों के लोगों को मिलेगा. इनमें वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा शामिल हैं. फिलहाल इस सड़क की चौड़ाई कम है और इस पर वाहनों का भार इसकी क्षमता से ज्यादा है. सड़क के आसपास घनी आबादी और जमीन की उपलब्धता का आकलन करने के बाद इसे चौड़ा करने का फैसला किया गया है. इस सड़क का निर्माण वर्ष 2025 में शुरू होकर वर्ष 2027 में पूरा होने की संभावना है.

जाम से निजात पाने के लिए मिली चौड़ीकरण की स्वीकृति

यह सड़क महनार और मोहिउद्दीननगर से होकर गुजरती है. इस सड़क से लोगों को समस्तीपुर, दरभंगा और बरौनी जाने में भी सुविधा होती है. इस कारण इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों की संख्या अधिक रहती है. यही कारण है कि इस सड़क पर हमेशा जाम की शिकायत रहती है. इससे निजात पाने के लिए इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर दो लेन करने की स्वीकृति मिल गई है. साथ ही इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

पहले 30 किमी लंबाई में निर्माण की मिली थी मंजूरी

सूत्रों का कहना है कि पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने करीब 624 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से करीब 30 किलोमीटर की लंबाई में दो लेन वाले पेव्ड शोल्डर के निर्माण को मंजूरी दी थी. इसके साथ ही आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. लेकिन बाद में इस सड़क पर वाहनों के अधिक दबाव को देखते हुए अब इसे 72 किलोमीटर की लंबाई में बनाने का निर्णय लिया गया है.

Also Read : छपरा बाईपास से मेडिकल कॉलेज तक बनेगा फोरलेन रोड, पटना-लखीसराय में भी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी

Also Read : सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

Next Article

Exit mobile version