नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को हुई भगदड़ में दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत हुई है. मृतकों में आधे दर्जन से अधिक लोग बिहार के रहने वाले हैं. जो अपने परिजनों के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन गए हुए थे और भगदड़ का शिकार बन गए. हादसे के बाद हाजीपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र के डभैंछ गांव के वार्ड संख्या छह में भी कोहराम मचा हुआ है. जहां के रहने वाले एक किशोर की मौत इस हादसे में हो गयी है.
हाजीपुर के किशोर की मौत
तीसीऔता थाना क्षेत्र के डभैंछ गांव के वार्ड संख्या छह के एक किशोर की दिल्ली स्टेशन पर हुए भगदड़ में मौत हो गई. मृतक किशोर डभैछ गांव निवासी संजीत पासवान का 13 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार बताया गया है.घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर आसपास के काफी संख्या में लोग मृतक के घर जुट गए. लोग शव पहुंचने का इंतजार कर रहे है.
ALSO READ: Video: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का वीडियो देखिए, अचानक बेकाबू हुई भीड़, प्लेटफॉर्म पर बिछी लाशें
चाचा के यहां करता था पढ़ाई
बताया गया कि मृतक किशोर पढ़ाई करने के लिए अपने चाचा और चाची के साथ तीन माह पूर्व दिल्ली गया था. जहां से घर लौटने के लिए स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आया था जहां भगदड़ में नीरज की मौत हो गई. उसकी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाई में छोटा था.
तीन महीने पहले भतीजे को लेकर गए थे दिल्ली
बताया गया कि मृतक किशोर के चाचा इंद्रजीत पासवान को अपना कोई संतान नहीं है. उसने अपने भतीजे को ही बेटे की तरह पढ़ा-लिखा कर बड़ा आदमी बनाने का सपना संजोया था और उसे तीन माह पूर्व दिल्ली लेकर गए थे. शनिवार को घर लौटने के लिए स्टेशन आए थे. बताया गया कि स्टेशन पर आने के बाद किशोर ने परिजनों को फोन करके बताया था कि महाकुंभ नहाकर वह घर लौटेगा.
घटना में मृतक के चाचा-चाची के साथ गांव के कई लोग हैं घायल
स्थानीय लोगों ने बताया कि भगदड़ में मृतक के चाचा इंद्रजीत पासवान, चाची रेखा देवी के साथ गांव के कई अन्य लोग जख्मी हुए हैं. वैशाली जिले के डभैछ गांव के पांच लोग जख्मी हैं. जबकि सुबह 9 बजे इंद्रजीत व उनकी पत्नी मृतक बच्चे का शव लेकर दिल्ली से हाजीपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
भगदड़ में जख्मी लोगों की पहचान (सभी एक ही गांव के हैं)
- मालती देवी, पति दिनेश पासवान
- दिनेश पासवान, पिता ज्ञानी पासवान
- सुजीत पासवान, पिता नन्हकी पासवान
- रेखा देवी, पति इंद्रजीत पासवान
- इंद्रजीत पासवान, पिता रामप्रीत पासवान