11 साल बाद भी अधूरा है हाजीपुर-छपरा एनएच निर्माण

ता, पटना राज्य में हाजीपुर-छपरा एनएच-19 फोरलेन और टू-लेन का निर्माण करीब 11 साल बाद भी अधूरा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:42 PM

संवाददाता, पटना राज्य में हाजीपुर-छपरा एनएच-19 फोरलेन और टू-लेन का निर्माण करीब 11 साल बाद भी अधूरा है. करीब 66.74 किमी लंबाई में निर्माणाधीन इस सड़क में गंडक नदी पर एक पुल बनना था, जो अब तक नहीं बन सका है. साथ ही सड़क में करीब 20 किमी लंबाई में एक तरफ के लेन में अलकतरा नहीं बिछाया जा सका है. इस कारण इसकी लागत करीब ढाई गुनी बढ़ गयी है. ठेकेदार को अंतिम बार यह सभी काम 30 नवंबर 2024 तक पूरा करने की समय सीमा दी गयी थी. अब निर्माण में अधिक विलंब होने से एनएचएआइ ने ठेकेदार को टर्मिनेट करने का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही इस सड़क निर्माण की मॉनीटरिंग कर रहे पटना हाइकोर्ट को भी इस निर्णय से अवगत करवाया है. सूत्रों के अनुसार इस सड़क का निर्माण करीब 66.74 किमी लंबाई में 27 जनवरी 2011 को शुरू हुआ था. इसे 24 जुलाई 2013 को बनाने की समय- सीमा तय हुई थी. इसमें जमीन अधिग्रहण सहित अन्य पेंच के कारण लागत बढ़ गयी. इसकी शुरुआती लागत करीब 387 करोड़ थी, अब यह बढ़ कर करीब 950 करोड़ करोड़ रुपये हो गयी है. अंतिम बार इसका निर्माण 30 नवंबर 2024 तक पूरा करने की समय- सीमा तय की गयी थी. यह होगा फायदा सूत्रों के अनुसार शुरुआती दौर में इस सड़क को बनाने में जमीन अधिग्रहण की समस्या थी. बाद में आर्थिक तंगी की वजह से निर्माण एजेंसी ने काम रोक दिया था. 2019 में एनएचएआइ की पहल पर निर्माण एजेंसी को वित्तीय मदद देने का निर्णय हुआ. इसके बाद काम में गति आयी है. इस सड़क के बन जाने से छपरा से हाजीपुर होकर पटना आने और जाने वालों को समय की बचत होगी. खास कर छपरा शहर और इसके आसपास के इलाके के लोगों को परेशानी होती है. साथ ही आरा-छपरा सड़क पुल और सोनपुर-दीघा पुलों से आवागमन शुरू होने के बाद इस छपरा-हाजीपुर सड़क की आवश्यकता बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version