9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : सीइटी बीएड में 94.98 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल, हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर

सीइटी-बीएड-2024 का परीक्षाफल सोमवार को जारी कर दिया गया है.

-काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 जुलाई से होगी शुरू

संवाददाता, पटना

सीइटी-बीएड-2024 का परीक्षाफल सोमवार को जारी कर दिया गया है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने आइक्यूएसी के सभागार में ऑनलाइन माध्यम से 10:30 बजे वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर सीइटी-बीएड-2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल जारी किया. संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना लॉगइन आइडी और पासवर्ड डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं. परीक्षा के लिए 2,08,818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 1,89,568 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. इसमें 1,80,050 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिसका प्रतिशत 94.98 है. सफल हुए अभ्यर्थियों में 88,218 महिला और 91,832 पुरुष शामिल हैं. बीएड में कुल पूर्णांक 120 में से 102 अंक के साथ हाजीपुर की प्रीति अनमोल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 386 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 284 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. 257 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिसका प्रतिशत 90.49 रहा. सफल हुए अभ्यर्थियों में 70 महिलाएं और 187 पुरुष शामिल हैं. शिक्षा शास्त्री में कुल पूर्णांक 120 में से 85 अंक के साथ रामानुज राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कुलपति प्रो चौधरी ने कहा कि प्रो अशोक कुमार मेहता की टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई. बीएड पाठ्यक्रम का क्षेत्र काफी व्यापक है. प्रति वर्ष बीएड कोर्स के प्रति छात्रों का बढ़ता रुझान इसका उदाहरण है. कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार पांचवी बार सीइटी-बीएड के आयोजन के लिए नोडल विश्वविद्यालय नामित करने पर आभार प्रकट किया.

एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जुलाई से

दो वर्षीय सीइटी-बीएड-2024 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि परीक्षा संपन्न होने के साथ ही जल्द परिणाम प्रकाशित करने के लिए पूरी टीम ने दिन-रात एक कर मेहनत की, जिसकी वजह से जल्द परीक्षाफल जारी हो पाया. प्रो मेहता ने बीएड में कुल पूर्णांक 120 में से 102 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अभ्यर्थी प्रीति अनमोल से मोबाइल पर बात कर बधाई दी व उनके वर्तमान पठन-पाठन की जानकारी ली और उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना की. प्रो मेहता ने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया पर अब ध्यान केंद्रित करना है. सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी, जिस दौरान उन्हें अपने कॉलेज, संस्थान को भी चुनना होगा. सफल अभ्यर्थी ध्यान रखेंगे कि काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है एवं यह सुविधा एक बार के लिए ही उपलब्ध है. काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 जुलाई को प्रारंभ होगी. अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया में कोई भी परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इमेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं.

सीइटी-बीएड-2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए टॉप 10 अभ्यर्थी :-

नाम :पूर्णांक: प्राप्तांक

1.प्रीति अनमोल (हाजीपुर) 120102

2.कुणाल सिंह (बांका)120100

3.बुल्लू कुमार( बाढ़)120100

4.मंटू कुमार (नालंदा)12098

5.विनोद कुमार (सीवान)120 98

6.दिवेश कुमार(पटना) 12097

7.रूपा कुमारी(नवादा) 12097

8.सोनू कुमार(मुंगेर) 12097

9.राहुल कुमार(बेगूसराय) 12096

10.सूरज कुमार (अररिया) 120 96

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें