हज 2021(Hajj Yatra 2021) के लिए अब तक कुल 1534 लोगों ने आवेदन दिया है. इसमें 665 पुरुष व 451 महिलाओं ने आवेदन दिया है. हज 2021(Haj online 2021) के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है. ऑनलाइन फॉर्म आवेदन (hajj online registration 2021) देने वाले में कुल 1210 लोगों का कवर नंबर जेनरेट कर दिया गया है. आवेदन के साथ जिन लोगों ने पूरा डॉक्यूमेंट जमा किया, उन्हें कमेटी की ओर से कवर नंबर दिया गया है.
इस बार पटना जिला से सबसे अधिक 179 आवेदन आये हैं, वहीं सबसे कम चार आवेदन अरवल, मधेपुरा, मुंगेर व शेखपुरा से आये हैं. इस बार कोरोना के कारण कवर नंबर में तीन लोगों को रखा गया है, जबकि पिछले बार यह संख्या पांच थी. इसके साथ ही इस बार बिहार से हज की सफर पर जाने वाले श्रद्धालु की फ्लाइट कोलकाता से उड़ान भरेगी.
कमेटी की ओर से बताया गया कि हज 2021 की फॉर्म भरने की अंतिम 10 जनवरी है, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि हज कमेटी ऑफ इंडिया के आदेशानुसार ही बढ़ायी जायेगी. इसकी जानकारी संभवत: रविवार शाम तक मिल सकती है.
Also Read: Voter Card: बिहार के सभी जिलों में मतदाता सूची के लिए आज लगेगा विशेष कैंप, इन कागजात के साथ पहुंचे अपने बूथ
हज यात्रा 2021 के लिए कम आवेदन आने की वजह यह भी है कि अभी तक सउदी गवर्नमेंट की ओर से कोई क्लियर डायरेकशन नहीं आया है कि देश से कुल कितने लोगों को हज की अनुमति दी जायेगी. बिहार राज्य हज कमेटी चेयरमैन हाजी इलियास ने बताया कि पहले हज के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं थी, मगर इस बार कोविड-19 की वजह से हज कमेटी ऑफ इंडिया ने उम्र सीमा तय की. इसमें 18 वर्ष से कम और 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को हज की अनुमति नहीं दी गयी है.
हज के लिये बिहार का कोटा 12200 लोगों का है. पिछले साल कोरोना की वजह से हज की अनुमति नहीं मिली थी. साल 2019 में राज्य से कुल 4,900 लोग हज पर गये थे.
Posted By :Thakur Shaktilochan