बिहार में आधी आबादी के पास ही फोन की सुविधा, देश में सबसे निचले पायदान पर बिहार…
पटना: टेली घनत्व के मामले में बिहार पूरे देश मे सबसे निचले पयदान पर है. यहां का टेली घनत्व 52.54 है. यानी 50 फीसदी आबादी के पास ही मोबाइल या लैंड लाइन फोन है. इस मामले में मध्य प्रदेश और यूपी बिहार से ऊपर हैं. मध्य प्रदेश में 66.63% और यूपी में 67.04% आबादी के पास यह सुविधा उपलब्ध है. यह आंकड़ा भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राइ) ने हाल ही में जारी किया है.
पटना: टेली घनत्व के मामले में बिहार पूरे देश मे सबसे निचले पयदान पर है. यहां का टेली घनत्व 52.54 है. यानी 50 फीसदी आबादी के पास ही मोबाइल या लैंड लाइन फोन है. इस मामले में मध्य प्रदेश और यूपी बिहार से ऊपर हैं. मध्य प्रदेश में 66.63% और यूपी में 67.04% आबादी के पास यह सुविधा उपलब्ध है. यह आंकड़ा भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राइ) ने हाल ही में जारी किया है.
एमएनपी में हो रहा इजाफा
वहीं, बिहार सर्किल में मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी (एमएनपी) की संख्या में इजाफा हुआ है. मई में उपभोक्ताओं का की संख्या 20.47 लाख रही, जबकि अप्रैल में यह संख्या 20.27 लाख थी. 31 मई के अंत में बीएसएनएल के वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. आंकड़े पर नजर डालें तो पिछले चार माह में उपभोक्ताओं की संख्या 1,10,241 की बढ़ोतरी हुई है. फरवरी में 55,51,247 थी, जो मई में बढ़कर 56,61,488 हो गयी. वहीं, बीएसएनएल के वायर लाइन उपभोक्ताओं की संख्या में कमी दर्ज की गयी है. पिछले चार माह में 3451 उपभोक्ताओं की कमी आयी है. फरवरी में वायर लाइन उपभोक्ताओं की संख्या 1,46,849 थी, जो मई में घटकर 1,43,398 हो गयी.
Also Read: पटना एम्स के डॉक्टर पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज…
बिहार टेलिकॉम सर्किल में जियो का जलवा, मई में जोड़े चार लाख से ज्यादा नये ग्राहक : ट्राइ
ट्राइ की मई 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो बिहार-झारखंड में तीन करोड़ ग्राहक संख्या के बेंचमार्क से आगे बढ़ गयी है. जियो ने मई में बिहार-झारखंड में 4,12,166 नये ग्राहकों को जोड़कर यह मुकाम हासिल किया है. अप्रैल 2020 में बिहार-झारखंड में जियो के 2,97,21,424 ग्राहक थे, जो मई में बढ़कर 3,01,33,590 हो गया है.वहीं, एयरटेल को मई 2020 में 5,67,467 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है. अप्रैल 2020 में बिहार टेलकम सर्किल के दो राज्यों बिहार-झारखंड में एयरटेल के 3,45,85,811 ग्राहक थे, जो मई में 5,67,467 घटकर 3,40,18,344 रह गया है.
एक नजर में बिहार :
टेली घनत्व
मई : 52.54
अप्रैल : 52.41
मार्च : 53.25
फरवरी : 53.13
मोबाइल नंबर पोर्टिबिलटी (एमएनपी) की संख्या
मई : 20.47
अप्रैल : 20.27
मार्च : 20.21
फरवरी : 19.88
वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या
मई : 5661488
अप्रैल : 5640105
मार्च : 5628326
फरवरी : 5551247
वायर लाइन उपभोक्ताओं की संख्या
मई : 143398
अप्रैल : 145766
मार्च : 146322
फरवरी : 146849
(नोट : ट्राइ के आंकड़े के अनुसार)
( सुबोध कुमार नंदन की रिपोर्ट)
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya