एक से 8वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा 18 सितंबर से होगी शुरू

Patna News : शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठवीं तक की परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल घोषित कर दिया है. परीक्षा 18 िसतंबर से प्रारंभ होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 12:58 AM
an image

संवाददाता,पटना शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठवीं तक की परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल घोषित कर दिया है. परीक्षा 18 िसतंबर से प्रारंभ होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेशित किया है कि वह परीक्षा के दौरान प्रत्येक बेंच पर केवल दो ही विद्यार्थी बैठने चाहिए. साथ ही परीक्षा अवधि के दौरान निर्धारित तिथि पर मध्याह्न भोजन भी दिया जायेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस परीक्षा की मॉनीटरिंग अपने अधीनस्थ अफसरों मसलन प्रखंड पदाधिकारियों एवं बीपीएमयू से कराया जाये. खास बात यह होगी कि किसी दिन जिन विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होगी, वह आगामी परीक्षा की तैयारी घर पर रह कर करेंगे. जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. 18 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा लगातार 26 सितंबर तक होगा. 18 सितंबर को पहले दिन कक्षा तीन और आठवीं के लिए पहली पारी में क्रमश: पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान की होगी. जबकि दूसरी पाली में कक्षा छह से आठवीं तक के लिए विज्ञान की परीक्षा होगी. कक्षा एक व दो की परीक्षा मौखिक होगी कक्षा एक और दो की परीक्षा मौखिक होगी. मकतब और मदरसों के विद्यालयों में कक्षा एक और दो की परीक्षा रविवार को रखी गयी है. यह परीक्षा हिंदी,उर्दू और सह शैक्षिक गतिविधियों की मौखिक रूप में ही होगी. खास बात यह है कि मकतब और मदरसा विद्यालयों को छोड़ कर अन्य सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक और दो की परीक्षा 20 सितंबर, 25 और 26 सितंबर को रखी गयी है. शेष कक्षाओं की समय सारणी भी साझा की गयी है. जानकारी के अनुसार इससे पहले इन कक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था. उसमें कुछ विसंगतियों के चलते यह संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है. इस परीक्षा में वीक्षण कार्य प्रधानाध्यापक या वरीय शिक्षक को छोड़ कर अन्य सभी शिक्षकों को नजदीकी विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version