पटना सिटी. बेखौफ अपराधियों ने ठेला चालक 30 वर्षीय मो शकील की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. चेहरा को इस कदर विकृत किया गया कि उसकी पहचान नहीं हो सके. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट पर घटी है. सोमवार की सुबह लोगों की सूचना मौके पर पहुंची मालसलामी थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए मौके एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया है.
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह नशा करता था.रात आठ बजे से था लापता, चेहरा किया विकृत
चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब खानकाह के पीछे मुहल्ले में रहने वाले मृतक शकील के भाई मो खुर्शीद ने बताया कि ठेला चलाकर जीवन यापन करने वाला शकील रविवार की रात झाउगंज पोस्ट ऑफिस के पास ठेले पर था. इसके बाद वहां कैसे पहुंचा, पता नहीं चला.सोमवार की सुबह में कुछ लोगों से पता चला कि मो शकील उर्फ लगड़ा का शव पत्थर घाट पर मिला है. सूचना के बाद वो वहां पहुंचा और देखा कि भाई का शव पड़ा है. चेहरे पर ईंट-पत्थर व तेज हथियार से प्रहार किया गया था. जिससे पहचान भी ढंग से नहीं हो पा रही थी.
भाई ने बताया कि वो झाउगंज में ठेला पर रहता था. कभी कभार घर आता था. जो कमाता था, वो नशा व खुद के खाने पर खर्च करता था. रविवार की रात भी वो आठ बजे के आसपास ठेला के पास था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है