17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के चौक-चौराहों पर तैनात किये गए 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी, अप्रिय घटना होने पर इन नंबरों पर करें कॉल

होली में विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावे स्थानीय थाना पुलिस को लगातार गश्ती करने के निर्दश दिये गये है.

होली को लेकर पटना जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. खास कर संवेदनशील इलाकों में बीएमपी की तैनाती कर दी गयी है और रैपिड एक्शन फोर्स व वाहन को सतर्क कर दिया गया है. जिले में होली के दौरान शरारती तत्वों पर नजर रखने और कार्रवाई करने के लिए 1500 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावे पटना जिले के थानों की पुलिस को लगाया गया है. अतिरिक्त पुलिस बलों को कुछ प्वाइंट पर तैनात किया गया है और वैसे इलाके में तैनाती की गयी है, जहां आपसी सौहारद्र बिगड़ने का खतरा मंडराता रहता है.

क्विक रिस्पन्स टीम को भी किया गया तैनात

होली में विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावे स्थानीय थाना पुलिस को लगातार गश्ती करने के निर्देश दिये गये है. क्विक रिस्पन्स टीम को जगह-जगह पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति होने पर तुरंत ही कार्रवाई की जा सके.

शराबियों को पकड़ने के लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स कर रहा छापेमारी

होली को लेकर पुलिस व शराब तस्करों के बीच में लुका-छिपी का खेल जारी है. लेकिन इस बार पुलिस ने शराब तस्करों पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए रणनीति बना ली है और वैसे लोगों पर नजर रख रही है, जो होम डिलिवरी करते हुए पूर्व में पकड़ गये थे. हालांकि अधिकांश ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया है. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सभी थानाध्यक्षों को अपने- अपने क्षेत्रों में होली की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है. शराब को लेकर छापेमारी की जा रही है.

अप्रिय घटना होने पर इन नंबरों पर करे कॉल

  • डायल 100

  • एसएसपी 9431822967

  • सिटी एसपी मध्य

  • 9431822969

  • सिटी एसपी पूर्व

  • 9473400336

  • सिटी एसपी पश्चमी

  • 9473400335

आग लगने पर इन नंबरों पर कर सकते है फोन

  • – जिला फायर कंटरोल रूम

    7485805821

  • – अग्निशामालय लोदीपुर

0612-2222223

– अग्नशामालय कंकडबाग

0612-2361198,

9473199834

– अग्नशामालय पटना

सिटी: 0612-2631800,

74858061119

– अग्नशामालय बाढ:

7485805823,

7485805825

– अग्नशामालय सचिवालय

0612-2215721

– अग्नशामालय दानापुर

06115-221600

– अग्नशामालय

फुलवारीशरीफ

0612-2451100

– अग्नशामालय पालीगंज

06135-277101

– अग्नशामालय मसौढ़ी

0612-2434101

– अग्नशामालय बिहटा:

7485805934,

7485805935

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें