Happy New Year 2025: नववर्ष के स्वागत व पुराने वर्ष की विदाई को लेकर राजधानी पटना में तैयारी शुरू हो गयी है. कुछ ही दिनों में हम सब वर्ष 2024 की विदाई और 2025 का वेलकम करेंगे. नये वर्ष के स्वागत के लिए राजधानी के मंदिरों से लेकर गुरुद्वारा, चर्च, होटल, रेस्टोरेंट, जू और पार्कों में विशेष तैयारी की जा रही है. हर कोई कुछ अलग और स्पेशल करने की कोशिश में जुटा है. नववर्ष के मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिजन के साथ गीत-संगीत, डीजे नाइट के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठायेंगे.
महावीर मंदिर में 15 हजार किलो का नैवेद्यम तैयार होगा
नये साल 2025 के आगमन पर महावीर मंदिर की ओर से तैयारी की गयी है. पहली जनवरी को अंग्रेजी नववर्ष का पहला दिन होने के कारण बड़ी संख्या में भक्त महावीर मंदिर में अपने आराध्य का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने आते हैं. नव वर्ष को लेकर महावीर मंदिर में अयोध्या से पुजारी आयेंगे. भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर के स्वयं सेवक, पुलिस बल की तैनाती होगी. वहीं श्रद्धालुओं के लिए 15 हजार किलो का नैवेद्यम तैयार होगा. प्रसाद के लिए अलग से अस्थायी काउंटर भी बनाये जायेंगे. पुरुष व महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारें होंगी. नववर्ष के दिन सुबह पांच बजे आरती के साथ भक्तों के लिए मंदिर का द्वार खुल जायेगा.
इस्कॉन मंदिर में एक लाख लोगों के बीच होगा महाप्रसाद का वितरण
बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर एक जनवरी को श्रद्धालुओं के लिए 4:30 बजे खोल दिया जायेगा. रात 9 बजे तक लोग भगवान का दर्शन कर सकेंगे. इस बात की जानकारी इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया जायेगा. एक जनवरी की सुबह साढ़े चार बजे पूजन-आरती होने के बाद भक्त भगवान का दर्शन करेंगे. वही दोपहर एक बजे से चार बजे मंदिर का कपाट बंद रहेगा. दास ने बताया कि नववर्ष को लेकर मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया जायेगा. साथ ही इस मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. लगभग एक लाख लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की और इसके अलावा अशोक राजपथ चर्च और कुर्जी चर्च नववर्ष के मौके पर खुला रहेगा. भीड़ को देखते हुए चर्च की ओर से विशेष ध्यान रखने के लिए चर्च के सदस्य मौजूद रहेंगे.
होटलों में भी नव वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी
नववर्ष को लेकर राजधानी के विभिन्न होटलों में गीत-संगीत के साथ नव वर्ष का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. होटल मौर्या में भी नववर्ष कार्यक्रम आयोजित होंगे, लेकिन अभी तक फाइनल निर्णय नहीं हुआ है. वहीं लाइव म्यूजिक, डीजे डांस, लजीज व्यंजनों का लोग आनंद उठाएंगे. होटल एवीआर में कार्यक्रम होगा अपनी धुन पर लोगों को आनंदित करेंगे. कलाकार की उम्दा प्रस्तुति होगी. होटल एवीआर के प्रबंधक कुंदन ने बताया कि 31 दिसंबर की रात बॉलीवुड सिंगर अनिता भट्टा और डांसर राजस्मिता कर मुख्य कलाकार होंगी. उन्होंने बताया कि स्टेज इंट्री के लिए चार्ज 1699 रुपये और कपल एंट्री 3299 रुपये रखा गया है.
नववर्ष को लेकर क्रूज तैयार, 300 रुपये प्रति पर्यटक करना होगा पेमेंट
अगर आप वाकई कुछ खास आनंद लेना चाहते हैं, तो यह मनोरंजन क्रूज आपके लिए सबसे सही जगह है. सर्दियों की शाम का एक अविस्मरणीय अनुभव लाइव संगीत और डीजे की धुनों से और भी बढ़ जायेगा. आप 31 दिसंबर की सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक क्रूज पर आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए बिहार राज्य पर्यटन निगम ने विशेष तैयारी की है.
नववर्ष मनाने के लिए गंगा नदी में चलने वाले क्रूज भी तैयार हैं. गांधी घाट और दीघा घाट पर लोगों को क्रूज की सुविधा मिलेगी. पर्यटन निगम एडवांस टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. रोपेक्स वैसेल क्रूज को बुकिंग करने के लिए 50 हजार से लेकर एक लाख 50 हजार का पैकेज रखा गया है. स्प्रिंग प्रोफेशनल सर्विसेज के प्रबंधक अरुण वीर डांडा ने बताया कि नये साल के पहले दिन सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक क्रूज का संचालन किया जायेगा.
क्रूज पर तफरीह करने के लिए 300 रुपये प्रति पर्यटक को एंट्री टिकट लेना होगा. हालांकि पांच साल के बच्चों के लिए एंट्री फ्री होगा. उन्होंने बताया कि प्रति फेरी 40 मिनट का होगा. डांडा ने बताया कि एक जनवरी की देर शाम सात बजे से 9 बजे और 9 बजे से 12 बजे तक क्रूज का संचालन किया जायेगा. इसके लिए प्रति पर्यटक एक हजार रुपये का चार्ज रखा गया है. इसमें पर्यटकों के मनोरंजन के लिए डीजे नाइट और वेज फूड की सुविधा होगी.
इसे भी पढ़ें: ‘प्यारे पापा, अब जीने का मन नहीं है’, दूल्हे पर प्रताड़ना का आरोप लगा गायब हो गई लड़की