22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : इमामगंज से हार्डकोर नक्सली प्रेम भुइंया गिरफ्तार, चार लोगों की फंदे से लटकाकर की थी हत्या

गिरफ्तार नक्सली वर्तमान में जोनल कमांडर के पद पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लिए काम कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गांव में चार लोगों की फंदे पर लटका कर हत्या करने के मामले में भी यह शामिल था.

गया. इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत उजियार बहेरा इलाके से एक हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान प्रेम भुइंया उर्फ आभास जी के रूप में की गयी है. हालांकि, इसकी बात की पुष्टि किसी भी अधिकारी ने नहीं की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार नक्सली प्रेम भुइयां उर्फ आभास जी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात उजियार बहेरा इलाके से गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से कर रहा परहेज

गिरफ्तार नक्सली वर्तमान में जोनल कमांडर के पद पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लिए काम कर रहा था. सूत्रों ने बताया कि डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गांव में चार लोगों की फंदे पर लटका कर हत्या करने के मामले में भी यह शामिल था. इसके अलावा कई बड़ी नक्सली घटनाओं में भी शामिल होने की बात सामने आ रही है. पुलिस उसे अज्ञात जगह पर रखकर पूछताछ कर रही है. इधर, गिरफ्तारी पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है.

नक्सली प्रद्युमन शर्मा सहित तीन के खिलाफ एनआइए ने की चार्जशीट

मगध क्षेत्र में फिर से माओवादी संगठन को स्थापित करने के लिए कैडरों के माध्यम से धन उगाही से जुड़े मामले में एनआइए ने दो आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इनमें हार्डकोर नक्सली प्रद्युमन शर्मा, उसका पुत्र तरुण कुमार उर्फ तरुण और अभिनव उर्फ गौरव कुमार उर्फ बिट्टू शामिल हैं.

जहानाबाद का रहने वाला है प्रद्युमन

आरोपित प्रद्युमन बिहार के जहानाबाद जिला अंतर्गत हुलासगंज का रहनेवाला है. संगठन में प्रद्युमन को साकेत उर्फ कुंदन उर्फ सुधांशु उर्फ कुणाल उर्फ नकुल उर्फ लादेन के नाम से जाना जाता था. तीनों के खिलाफ आइपीसी की कई धाराओं के तहत एनआइए के रांची स्थित विशेष अदालत में चार्जशीट की गयी है. एनआइए ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 30 दिसंबर 2021 को मामले में प्राथमिकी की थी.

माओवादी संगठन को पुनर्जीवित करने के लिए धन उगाही मामले में चार्जशीट

एनआइ ने चार्जशीट में कहा है कि जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई है कि माओवादी का हार्डकोर कैडर प्रद्युमन शर्मा, अभिनव उर्फ गौरव कुमार और अन्य के साथ मगध क्षेत्र में संगठन को पुनर्जीवित करने की साजिश रच रहे थे. इस भयावह मकसद को आगे बढ़ाने के लिए हथियार और गोला-बारूद की खरीद के लिए धन जुटा रहे थे. साथ ही माओवादी कैडरों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के निर्माण में प्रशिक्षण देने और विभिन्न जेलों में कैद नक्सलियों और ओवर ग्राउंड वर्कर के साथ संपर्क करने की साजिश रची. ठेकेदारों से भारी मात्रा में धन की उगाही की. वहीं अन्य स्रोतों से भी धन जुटाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें